Champions Trophy 2025: सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, धुरंधर बल्लेबाज को लगी चोट, खेलना मुश्किल
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी-2025 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इस अहम मैच से पहले टीम को एक बड़ा झटका लग गया है। टीम के स्टार ओपनर मैथ्यू शॉर्ट को चोट लग गई है और उनका सेमीफाइनल में खेलना मुश्किल दिख रहा है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने खुद इस बात का एलान किया है कि शॉर्ट की सेमीफाइनल तक ठीक होना मुश्किल है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को चैंपियंस ट्रॉफी-2025 के सेमीफाइनल से पहले झटका लगा है। उसका स्टार ओपनर बल्लेबाज चोटिल हो गया और अहम मैच से पहले उनके ठीक होने की संभावना नजर नहीं आ रही है। ये बल्लेबाज है मैथ्यू शॉर्ट। शॉर्ट को चोट लगी है और जिस तरह की उनकी स्थिती है उसे देख लग नहीं रहा है कि वह सेमीफाइनल में खेलेंगे।
शॉर्ट को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में चोट लगी थी जो बारिश के कारण रद्द हो गया था।15 गेंदों पर उनकी 20 रनों की पारी के दौरान वह मुसीबत में दिख रहे थे। अजमतुल्लाह ओमरजाई ने उन्हें आउट किया था। उनकी चोट को लेकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने बयान दिया है जो चिंताजनक है।
यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025 के सेमीफाइनल में कौनसी टीम किससे भिड़ेगी? यहां समझे पूरा समीकरण
शॉर्ट की स्थिति खराब
स्मिथ ने कहा है कि शॉर्ट की स्थिति में सुधार नहीं है बल्कि ये खराब हो रही है। स्मिथ ने कहा कि सेमीफाइनल में ज्यादा समय नहीं है जिससे ओपनर को ठीक होने के लिए पर्याप्त ब्रेक नहीं मिलेगा। स्मिथ ने कहा, "मुझे लगता है कि वह संघर्ष करे रहे हैं। हमने जो आज रात देखा उससे लग रहा था कि वह अच्छे से चल नहीं पा रहे हैं। मैच के बीच में समय कम है तो उन्हें ठीक होने के लिए कम समय मिलेगा। हमारे पास कुछ खिलाड़ी हैं जो ये काम कर सकते हैं।"
STAND & DELIVER! 💥
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 28, 2025
A perfect start by Matthew Short and Travis Head as Australia are up & running in their run-chase! 🔥#ChampionsTrophyOnJioStar 👉 #AFGvAUS | LIVE NOW on Star Sports 2 & Sports 18-1
📺📱 Start watching FREE on JioHotstar! pic.twitter.com/XQOVYsjeHN
ये खिलाड़ी ले सकता है जगह
जहां तक शॉर्ट के विकल्प की बात है तो ऑस्ट्रेलिया के पास जैक प्रेसर मैक्गर्क है। वह अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ उनके खराब प्रदर्शन से ये सवाल है कि क्या वह एक बड़े मैच के लिए तैयार हैं या नहीं। उनके अलावा टीम के पास ऑलराउंडर एरॉन हार्डी हैं। ट्रेवलिंग रिजर्व कूपर कोनोली भी एक विकल्प हैं।
शॉर्ट का इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन देखा जाए तो अफगानिस्तान के खिलाफ 20 रन बनाने से पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 63 रनों की पारी इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी। शॉर्ट ने अपने देश के लिए 15 वनडे मैच खेले हैं और 280 रन बनाए हैं जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।