Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy 2025 के सेमीफाइनल में कौनसी टीम किससे भिड़ेगी? यहां समझे पूरा समीकरण

    Updated: Sat, 01 Mar 2025 11:07 AM (IST)

    भारत और न्‍यूजीलैंड ने ग्रुप-ए से चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में क्‍वालीफाई किया। ग्रुप-बी से ऑस्‍ट्रेलिया भी क्‍वालीफाई कर चुकी है। भारतीय टीम रविवार को जब न्‍यूजीलैंड से भिड़ेगी तो मैच के नतीजे के बाद पता चलेगा कि उसकी सेमीफाइनल में किस टीम से भिड़ंत होना है। वैसे दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्‍तान में से कौन सेमीफाइनल में पहुंचेगा वो शनिवार को साफ होगा।

    Hero Image
    भारतीय टीम अपनी विजयी लय बरकरार रखना चाहेगी

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दो लीग मैच बचे हैं। दक्षिण अफ्रीका और इंग्‍लैंड शनिवार को भिड़ेंगे, जिससे साफ होगा कि ग्रुप-बी से कौन सेमीफाइनल में क्‍वालीफाई करेगा। वहीं, भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच रविवार को दुबई में टूर्नामेंट का आखिरी लीग मैच खेला जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत और न्‍यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच मैच के नतीजे के बाद पता चलेगा कि कौनसी टीम टॉप पर है और उसकी भिड़ंत अंतिम-4 में किससे होगी। याद दिला दें कि शुक्रवार को ऑस्‍ट्रेलिया और अफगानिस्‍तान के बीच ग्रुप-बी का मुकाबला बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था। ग्रुप-बी से ऑस्‍ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी।

    अफगानिस्‍तान अभी पूरी तरह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर नहीं हुआ है। अगर इंग्‍लैंड ने एक उदाहरण के तौर पर दक्षिण अफ्रीका के सामने 301 रन का लक्ष्‍य रखा और फिर प्रोटियाज टीम को 207 रन के अंदर रोक दिया तो अफगानिस्‍तान सेमीफाइनल के लिए क्‍वालीफाई कर जाएगा। इस समय प्रोटियाज और अफगानिस्‍तान दोनों के 3-3 अंक हैं। इंग्‍लैंड लगातार दो मैच हारकर रेस से बाहर हुआ।

    यह भी पढ़ें: IND Vs NZ Live Streaming: फ्री में देखना है भारत-न्यूजीलैंड मैच तो मत करें देरी, तुरंत क्लिक कर खोज ले चैनल और ऐप का नाम

    अफगानिस्‍तान कैसे करेगा क्‍वालीफाई?

    अफगानिस्‍तान तब क्‍वालीफाई कर पाएगा जब...

    • इंग्‍लैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका को 207 रन या ज्‍यादा अंतर से हरा दे।
    • अगर दक्षिण अफ्रीका पहले बल्‍लेबाजी करे और 173 रन से ज्‍यादा का स्‍कोर करे तो इंग्‍लैंड को इसे 15 ओवर के अंदर हासिल करना होगा।

    भारत का सेमीफाइनल में किससे होगा मैच?

    बता दें कि ग्रुप-ए की शीर्ष टीम का मुकाबला ग्रुप-बी के दूसरे नंबर से सेमीफाइनल में उसकी भिड़ंत होगी। ऐसे ही ग्रुप-बी की शीर्ष टीम का मुकाबला ग्रुप-ए में दूसरे स्‍थान पर रहने वाली टीम से होगा। भारतीय टीम अपना आखिरी लीग मुकाबला रविवार को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी।

    इस मैच की विजेता टीम टॉप पर पहुंच जाएगी। फिलहाल न्‍यूजीलैंड ग्रुप-ए में शीर्ष पर है क्‍योंकि उसका नेट रन रेट भारत से बेहतर है। अगर ऑस्‍ट्रेलिया ग्रुप-बी में शीर्ष पर रहा और भारत रविवार को हार गया तो सेमीफाइनल में मेन इन ब्‍ल्‍यू और कंगारु भिड़ते दिखेंगे।

    अगर दक्षिण अफ्रीका ग्रुप-बी में शीर्ष पर रहा और भारत अपना आखिरी मैच हारा तो फिर सेमीफाइनल में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल खेला जाएगा। इसके अलावा अगर भारत ने अपना आखिरी लीग मैच जीता और दक्षिण अफ्रीका भी अपना आखिरी मैच जीत लेता है तो सेमीफाइनल में फिर रोहित शर्मा-स्‍टीव स्मिथ आमने-सामने होंगे।

    अगर भारत ग्रुप-ए में टॉप पर रहा और दक्षिण अफ्रीका को इंग्‍लैंड के हाथों विशाल शिकस्‍त मिली तो अफगानिस्‍तान सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। तब भारत और अफगानिस्‍तान के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

    भारत के सेमीफाइनल के संभावित मुकाबले

    • भारत बनाम ऑस्‍ट्रेलिया
    • भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
    • भारत बनाम अफगानिस्‍तान

    भारतीय टीम की कोशिश रविवार को अपना आखिरी लीग मैच जीतने की होगी ताकि विजयी लय बरकरार रख सके। वहीं न्‍यूजीलैंड को दुबई की पिच में खुद को ढालना होगा। दूसरा सेमीफाइनल लाहौर में खेला जाएगा। अगर भारतीय टीम फाइनल में नहीं पहुंचती तो ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल लाहौर में खेला जाएगा।

    यह भी पढ़ें: IND vs NZ: भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने भरी हुंकार, इस रिकॉर्ड का दिया हवाला