AUS vs AFG: अफगानी कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने सेमीफाइनल में पहुंचने की जताई उम्मीद, मैच ड्रॉ होने पर फूटा दर्द
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 10वां मुकाबला शुक्रवार को खेला गया। लाहैर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया यह मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए इस मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। ऐसे में दोनों ही टीमों को 1-1 अंक दिया गया। 4 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में क्वालिफाई कर गई। दूसरी ओर अफगानिस्तान टीम की राह कठिन हो गई है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 10वां मुकाबला बारिश के कारण रद हो गया। ऐसे में दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया गया। 4 अंकों के साथ कंगारू टीम तो सेमीफाइनल में पहुंच गई, लेकिन अफगानिस्तान की राह अब थोड़ी कठिन हो गई है।
हशमतुल्लाह शाहिदी की कप्तानी वाली टीम को अब साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच पर निर्भर रहना होगा। इस मुकाबले में अगर इंग्लैंड क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका को बड़े अंतर से मात देती है तो साउथ अफ्रीका और अफगान टीम के 3-3 अंक होंगे। अगर अफगानिस्तान का रन रेट साउथ अफ्रीका से बेहतर रहा तो यह टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी।
अभी भी है उम्मीद
अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला ड्रॉ होने के बाद हशमतुल्लाह शाहिदी ने भी सेमीफाइनल में पहुंचने के उम्मीद जताई है। इतना ही नहीं यह मुकबला ड्रॉ पर रहा, ऐसे में उन्होंने दुख भी जताया है। उन्होंने सेदिकुल्लाह अटल और अजमतुल्लाह उमरजई की तारीफ की। साथ ही अपनी बल्लेबाजी पर भी बात की।
50-Run Partnership for the 4th wicket between Sediqullah Atal (74*) and the skipper Hashmatullah Shahidi (12*)! 🙌 #AfghanAtalan | #ChampionsTrophy | #AFGvAUS | #GloriousNationVictoriousTeam pic.twitter.com/0bDpH1VQoD
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) February 28, 2025
कप्तान ने जताया दुख
मैच के बाद हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मैच बिना नतीजे के चला गया। अच्छा खेल था। मुझे लगता है कि हमें 300 से ज्यादा स्कोर बनाना चाहिए था लेकिन उन्होंने बीच के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की। 270 अच्छा स्कोर था, लेकिन गेंद से हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही। उन्हें शॉट मारने के कई विकल्प दिए। हम इससे सीखेंगे। अटल ने आज वास्तव में अच्छा खेला, पहले दो गेम उन्होंने उस तरह से नहीं खेले जैसा हम उम्मीद करते थे लेकिन उनकी वापसी अच्छी थी। उनके लिए पहला आईसीसी इवेंट, उन्होंने दबाव में अच्छा खेला।"
उमरजई की तारीफ की
शाहिदी ने कहा, "उमरजई टॉप क्लास हैं, इसीलिए उन्हें वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर मिला। वह हमेशा हमारे लिए प्रदर्शन करते हैं। वह अच्छी भूमिका निभाते हैं, उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ फाइफर लिया और आज भी उन्होंने दबाव में सकारात्मक इरादे से खेला। मुझे लगता है कि एक बल्लेबाज के रूप में आज का दिन मेरे लिए बुरा था। मैं बाद में कोच से बात करूंगा कि मुझसे कहां गलती हुई, स्ट्राइक रेट के लिहाज से यह धीमी पारी थी। इससे सीख लेंगे। टूर्नामेंट के बारे में, आप कभी नहीं जानते। हमें अब भी उम्मीदें हैं, उम्मीद है कि इंग्लैंड बड़ी जीत हासिल करेगा।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।