AFG vs AUS: बारिश ने खोली पाकिस्तान की तैयारियों की पोल, 2 घंटे में नहीं सुखा पाए मैदान; अफगानिस्तान को हुआ बड़ा नुकसान!
Champions Trophy 2025 चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गई। हालांकि भारतीय टीम ने पाकिस्तान की यात्रा नहीं की। ऐसे में टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जा रहा है। पाकिस्तान 29 साल बाद किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी कर रहा था। पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने दावा किया वह टूर्नामेंट का बेहतरीन आयोजन करेंगे। हालांकि उनके दावों की पोल खुल गई।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गई। हालांकि, भारतीय टीम ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान की यात्रा नहीं की। ऐसे में टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जा रहा है। पाकिस्तान 29 साल बाद किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी कर रहा था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने दावा किया वह टूर्नामेंट का बेहतरीन आयोजन करेंगे।
3 स्टेडियम का हुआ कायाकल्प
पाकिस्तान के 3 स्टेडियम को रिनोवेट भी किया गया। कराची के नेशनल स्टेडियम, लाहैर के गद्दाफी स्टेडियम और रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम को फिर से तैयार किया गया। पीसीबी ने दावा किया के पाकिस्तान के यह स्टेडियम वर्ल्ड क्लास हो गए हैं। हालांकि, बारिश ने पाकिस्तान की तैयारियों को पोल खोल दी। अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया का मैच आज गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया। यह मैच बारिश की भेंट चढ़ गया।
पूरा मैदान ढकने के लिए कवर तक नहीं
भारतीय समयानुसार करीब 7:30 बजे तेज बारिश शुरू हुई। हालांकि, थोड़ी ही देर बार यह धीमी होकर थम गई। मैदान से कवर भी हटा लिए गए। इस दौरान साफ नजर आए कि गद्दाफी स्टेडियम में पूरे मैदान को ढकने के लिए कवर तक नहीं थे। यही कारण था कि आउटफील्ड में काफी पानी भर गया।
3rd class ground staff.. hope Final will be playing at Dubai 👌 this is a champions trophy game and look at the ground lol
— Cricket Freak (@Cricketmr360) February 28, 2025
सोशल मीडिया पर हो रही थू-थू
कवर हटने के बाद फैंस को उम्मीद जागी कि कुछ ही देर बार मैदान को सुखा दिया जाएगा और मैच फिर से शुरू हो जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। इस दौरान पाकिस्तान ने कितनी तैयारी की है इसका भी खुलासा हुआ। पूरे मैदान को सुखाने के लिए बस मशीन चलाई जा रही थी। आमतौर पर अन्य ग्राउंड पर 3-4 मशीनें चलाई जाती हैं। ग्राउंड स्टाफ दरी, कपड़ों, वाइपर और फॉर्म से पानी को सोखता नजर आया। यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और पाकिस्तान की थू-थू हो रही है।
Pakistan Drainage System🤡🤡#ChampionsTrophy #AFGvAUS pic.twitter.com/bR3Mu9TCRM
— ved:) (@veddd_18) February 28, 2025
3 मैच बारिश की भेंट चढ़े
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच बारिश के कारण धुल गया था। अब AUS vs AFG मैच रद होने से ऑस्ट्रेलिया टीम 16 साल बाद सेमीफाइनल में पहुंची है। दूसरी ओर अफगानिस्तान टीम सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो गई है। अगर इंग्लैंड टीम साउथ अफ्रीका को बड़े अंतर से हरा देती है तो अफगानिस्तान के अगले दौर में पहुंचने की संभावना है।
Bhikaristan doest have super sopers
— Cricket ki najayaz Aaulad (@Hitman450745) February 28, 2025
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: पाकिस्तान को कूटने के बाद Virat Kohli रचेंगे इतिहास, निशाने पर 1-2 नहीं इतने रिकॉर्ड
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।