Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025: लो लग गई मुहर, चोटिल हैं Jasprit Bumrah; MI के हेड कोच ने फिटनेस पर दिया अपडेट

    Updated: Wed, 19 Mar 2025 03:09 PM (IST)

    भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईपीएल के आगामी सीजन की शुरुआत में मुंबई इंडियंस के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। हेड कोच ने माना कि यह एक चुनौती होगी। बता दें कि जनवरी के पहले सप्ताह में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के दौरान पीठ में चोट लगने के बाद बुमराह ने कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है। फिलहाल वह रिहैब पर हैं।

    Hero Image
    महेला जयवर्धने ने जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर दिया अपडेट। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या और कोच महेला जयवर्धने ने आईपीएल के आगामी सीजन से पहले प्री-सीजन प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। इस दौरान महेला जयवर्धने ने जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर बड़ा अपडेट देते हुए बताया कि वह शुरुआती मैच से बाहर रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, आईपीएल के 18वें सीजन के लिए दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता का सवाल है। इस पर महेला जयवर्धने ने कहा कि इंतजार करना होगा। पीठ में तनाव की चोट के कारण बुमराह ने जनवरी की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के बाद से कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है और वह ठीक होने रिहैब से गुजर रहे हैं।

    बुमराह की फिटनेस पर दिया अपडेट 

    बुधवार, 19 मार्च को मुंबई में मुंबई इंडियंस की प्री-टूर्नामेंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में जयवर्धने ने कहा, जसप्रीत फिलहाल एनसीए में हैं। उन्होंने अभी अपनी प्रगति शुरू की है। हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि उनके बीसीसीआई मेडिकल टीम की प्रतिक्रिया क्या है। फिलहाल, सब कुछ ठीक चल रहा है।

    युवा खिलाड़ी के पास मौका

    जयवर्धने ने कहा, वह अच्छे मूड में हैं। उनका न होना एक चुनौती है। वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं और कई सालों से हमारे लिए शानदार खिलाड़ी रहे हैं। बुमराह की अनुपस्थिति में किसी युवा खिलाड़ी के लिए अपनी छाप छोड़ने का यह एक बेहतरीन मौका हो सकता है।

    सहायक गेंदबाद उपलब्ध

    मुंबई इंडियंस के पास पिछले सीजन में बुमराह के लिए सहायक गेंदबाजों की कमी थी और इसलिए उन्होंने ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा, रीस टॉपले मुजीब उर रहमान और मिचेल सेंटनर को टीम में शामिल किया है। हालांकि, मुंबई इंडियंस के पास चाहर के अलावा गुणवत्ता वाले भारतीय तेज गेंदबाजों की कमी है।

    यह भी पढ़ें- आईपीएल 2025 के शुरुआती मैचों से बाहर हो सकते हैं Jasprit Bumrah, बड़ी वजह आई सामने; दिग्गज ने पहले ही दी थी चेतावनी

    यह भी पढे़ं- IPL 2025: 'इससे अच्छा मैं रिटायर हो जाऊं', जसप्रीत बुमराह ने हार्दिक से कही यह बात, रोहित शर्मा ने शेयर किया वीडियो