Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईपीएल 2025 के शुरुआती मैचों से बाहर हो सकते हैं Jasprit Bumrah, बड़ी वजह आई सामने; दिग्गज ने पहले ही दी थी चेतावनी

    Updated: Fri, 14 Mar 2025 02:00 PM (IST)

    बुमराह अपने पीठ के निचले हिस्से में खिंचाव संबंधी चोट से उबर रहे हैं जो उन्हें 4 जनवरी को सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के फाइनल टेस्ट के दूसरे दिन लगी थी। इसके बाद बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होना पड़ा था जिसे भारत ने जीता है। यह पहली बार है जब बुमराह को मार्च 2023 में सर्जरी कराने के बाद से पीठ की चोट लगी है।

    Hero Image
    आईपीएल के शुरुआती मैचों को मिस कर सकते हैं jasprit bumrah, फोटो- BCCI

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। जसप्रीत बुमराह IPL 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए शुरुआती कुछ मैचों से बाहर रह सकते हैं। वह अपनी उस चोट से अभी भी उबर नहीं पाए हैं, जिसके चलते उन्हें जनवरी से ही मैदान से दूर रखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईएसपीएन क्रिकइनफो की रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल की शुरुआत में बुमराह टीम के साथ जुड़ेंगे, लेकिन मार्च में ही MI को तीन मैच खेलने हैं। बुमराह तभी MI के साथ जुड़ सकेंगे, जब NCA की मेडिकल टीम उन्हें फिट घोषित कर देगी।

    मेडिकल टीम की निगरानी में

    जनवरी में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान करते हुए भारत के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा था कि बुमराह को बीसीसीआई मेडिकल टीम द्वारा कम से कम पांच हफ्ते (एससीजी टेस्ट से) आराम करने की सलाह दी गई थी।

    चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी को शुरू हुई थी, बुमराह को भारत की अस्थायी टीम में शामिल किया गया था। वह फरवरी की शुरुआत में बेंगलुरु में स्कैन के लिए गए थे, लेकिन उन्हें असहजता महसूस होती रही और वह अंतिम टीम में शामिल नहीं हो पाए।

    पुष्टि नहीं कब होगी वापसी 

    अब ऐसी रिपोर्ट है कि बुमराह आईपीएल के शुरुआती मैच मिस करत सकते हैं। हालांकि, यह पुष्टि नहीं हो पाई कि बुमराह कितने मैचों में हिस्सा नहीं लेंगे और क्या उनकी वापसी की कोई निश्चित तारीख है। MI के पहले दो आईपीएल 2025 मैच घर से बाहर हैं।

    ऐसा है एमआई का शेड्यूल

    मुंबई 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ चेन्नई में अपने अभियान की शुरुआत करने के बाद, वे 29 मार्च को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस (GT) से खेलेंगे। MI का पहला घरेलू मैच दो दिन बाद 31 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ होगा।

    इसके बाद वे अप्रैल के पहले हफ्ते में दो मैच खेलेंगे, जिसमें 4 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ लखनऊ में और 7 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ अपने घर में मैच खेलना है।

    पूर्व MI बॉलिंग कोच ने दी थी चेतावनी

    हाल ही में, न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड जिन्होंने पूर्व में MI में बुमराह के साथ टीम के गेंदबाजी कोच के रूप में काम किया था ने चेतावनी दी थी कि यदि बुमराह को उसी स्थान पर फिर से पीठ की चोट लगती है, जहां उन्होंने सर्जरी कराई थी तो यह करियर खत्म करने वाला हो सकता है।

    बॉन्ड ने कहा था कि तेज गेंदबाजों के लिए खतरा तब होता है जब वे T20 से टेस्ट क्रिकेट में बहुत जल्दी स्विच करते हैं और यही उनकी बुमराह के लिए भी मुख्य चिंता थी।

    यह भी पढ़ें- Mumbai Indians SWOT Analysis: मुंबई इंडियंस ने कोर टीम को किया रिटेन, इस बार होगी छठे खिताब पर नजर