Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025: 'इससे अच्छा मैं रिटायर हो जाऊं', जसप्रीत बुमराह ने हार्दिक से कही यह बात, रोहित शर्मा ने शेयर किया वीडियो

    Updated: Wed, 12 Mar 2025 06:35 PM (IST)

    रोहित शर्मा ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हार्दिक से रियाटरमेंट की बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल यह वीडियो आईपीएल 2025 का प्रमोशनल वीडियो है। इसमें भारतीय स्टार खिलाड़ियों के अलावा बॉलीवुड के सितारों ने हिस्सा लिया है। 22 मार्च से आईपीएल 2025 की शुरुआत होगी। पहला मैच ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।

    Hero Image
    आईपीएल के एक मैच के दौरान बुमराह और हार्दिक। फोटो- BCCI

    स्पोट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खत्म होने के बाद आईपीएल का खुमार धीरे-धीरे क्रिकेट फैंस पर चढ़ने लगा है। फ्रेंचाइजियां भी अपनी-अपनी तैयारी में जुट गई हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या से संन्यास की बात करते हुए नजर आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, आईपीएल 2025 से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को एक कंपनी ने आईपीएल के प्रमोशन के लिए बनाया है। इसमें बॉलीवुड के सितारों से लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार भी शामिल हुए हैं। रोहित द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि बॉलीवुड सुपरस्टार्स आमिर खान-रणबीर कपूर आपस में भिड़ गए हैं।

    हार्दिक बुमराह के बीच हुई बातचीत

    वहीं, भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर्स ऋषभ पंत से लेकर हार्दिक-बुमराह तक हर कोई उन्हें भड़का रहा है। बीच में रणवीर कपूर और आमिर खान टीम बनाने की बात करते हैं और दोनों अपनी टीम के लिए भारतीय खिलाड़ियों का चुनाव करते हैं। वीडियो के अंत में हार्दिक पांड्या तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से पूछते हैं कि वह किस टीम में शामिल होंगे।

    बुमराह ने रिटायरमेंट की कही बात

    इस पर जसप्रीत बुमराह ने कहा, 'इससे अच्छा मैं रिटायर ही हो जाऊं।' इस प्रमोशनल वीडियो को देख फैंस की हंसी नहीं रुकी। फैंस ने वीडियो शेयर करने के अलावा मजेदार कमेंट भी किए। बता दें कि 22 मार्च से आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज होगा। पहले मैच में आरसीबी और केकेआर का आमना-सामना होगा। यह मुकाबला ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।

    न्यूजीलैंड को फाइनल में हराया

    गौरतलब हो कि जसप्रीत बुमराह चोट के चलते चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए थे। उनकी गैर मौजूदगी में मोहम्मद शमी ने तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई की थी। भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराते हुए रिकॉर्ड तीसरी बार ट्रॉफी जीती। रोहित शर्मा ने फाइनल में 76 रन की पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता।

    यह भी पढ़ें- India Champions Trophy Win: चैंपियन कोच बनने के बाद गुरुद्वारे पहुंचे गौतम गंभीर, माथा टेक की अरदास

    comedy show banner
    comedy show banner