Slap-Gate Video: ललित मोदी ने एस श्रीसंत की पत्नी को दिया जवाब, कहा- मैंने सच बता दिया
ललित मोदी ने एस. श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी की आलोचना का जवाब दिया है। उन्होंने श्रीसंत और माइकल क्लार्क पर 2008 के आईपीएल स्लैप-गेट कांड का एक अनदेखा वीडियो जारी करने के लिए निशाना साधा था। इसमें उनके पति श्रीसंत और हरभजन सिंह शामिल थे। मोदी ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने बस सच्चाई सामने लाने का काम किया है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने एस. श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी की आलोचना का जवाब दिया है। भुवनेश्वरी ने श्रीसंत और माइकल क्लार्क पर 2008 के आईपीएल स्लैप-गेट कांड का एक अनदेखा वीडियो जारी करने के लिए निशाना साधा था। यह विवाद तब शुरू हुआ जब मोदी और क्लार्क ने एक पॉडकास्ट पर आईपीएल की पिछली घटनाओं पर चर्चा की।
इस दौरान मोदी ने एक पहले से अनदेखा क्लिप जारी किया था, जिसमें मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के बीच हुए झगड़े के बाद मैच के बाद हाथ मिलाते समय हरभजन श्रीसंत को एक जोरदार थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे थे। इस घटना के लिए हरभजन पर 11 मैचों का बैन लगाया गया था।
'मैंने सच बता दिया'
मोदी ने आईएएनएस से कहा, मुझे नहीं पता कि वह (श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी) क्यों नाराज हो रही हैं। मुझसे एक सवाल पूछा गया था और मैंने सच बता दिया। मैं इसमें कुछ नहीं कर सकती। मैं सच बोलने के लिए जाना जाता हूं। श्रीसंत पीड़ित थे, और मैंने बिल्कुल यही कहा। मुझसे पहले किसी ने यह सवाल नहीं पूछा था, इसलिए जब क्लार्क ने मजाक किया, तो मैंने जवाब दिया।
भुवनेश्वरी ने की थी आलोचना
इससे पहले अपने सोशल मीडिया पोस्ट में भुवनेश्वरी ने आलोचना करते हुए लिखा, ललित मोदी और माइकल क्लार्क, आपको शर्म आनी चाहिए। आप लोग इंसान भी नहीं हैं कि सिर्फ अपनी सस्ती लोकप्रियता और विचारों के लिए 2008 की किसी घटना को घसीटें। श्रीसंत और हरभजन दोनों ही जिदगी में आगे बढ़ चुके हैं और अब स्कूल जाने वाले बच्चों के पिता हैं, फिर भी आप उन्हें पुराने जख्मों में फिर से घसीटने की कोशिश कर रहे हैं। बेहद घिनौना, हृदयहीन और अमानवीय।
सार्वजनिक रूप से माफी मांग चुके हैं भज्जी
ललित मोदी ने क्लार्क को वह क्लिप दिखाई और बताया कि कैसे प्रसारणकर्ताओं के अपने कैमरे बंद करने के बाद उस पल को कैद कर लिया। वीडियो में हरभजन मैच के बाद हाथ मिलाते हुए श्रीसंत को पास बुलाते हैं और फिर उन्हें थप्पड़ मारते हैं। इसके बाद से दोनों क्रिकेटरों ने अपने मनमुटाव को भुला दिया है और कमेंट्री पैनल और विज्ञापनों में साथ दिखाई देते हैं। हरभजन ने इस घटना के लिए कई बार सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।