Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'शर्म आनी चाहिए...', थप्‍पड़कांड वीडियो सामने आने पर भड़क गईं श्रीसंत की पत्‍नी; मोदी-क्‍लार्क को लगाई लताड़

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 08:58 AM (IST)

    इंडियन प्रीमियर लीग के पहले ही सीजन में एक बड़ा विवाद देखने को मिला था। 18 साल बाद यह फिर चर्चा में आ गया है। दरअसल पहले सीजन में मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हुए मैच के बाद कुछ ऐसा देखने को मिला था जो नहीं होना चाहिए था। मुंबई इंडियंस के स्पिनर हरभजन सिंह ने पंजाब के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया था।

    Hero Image
    श्रीसंत की पत्‍नी का फूटा गुस्‍सा। इमेज- एक्‍स, इंस्‍टा

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 2008 में हुई थी। पहले ही सीजन में एक बड़ा विवाद देखने को मिला था। 18 साल बाद यह विवाद एक बार फिर चर्चा में आ गया है। दरअसल पहले सीजन में मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हुए मैच के बाद कुछ ऐसा देखने को मिला था जो नहीं होना चाहिए था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई इंडियंस के स्पिनर हरभजन सिंह ने पंजाब के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया था। इसे'स्लैपगेट' के नाम से जाना गया। आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी ने इस घटना का वीडियो शेयर किया है। बियॉन्ड23 क्रिकेट पॉडकास्ट पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क के साथ बातचीत में ललित मोदी ने उस वीडियो का एक अंश शेयर किया। इसे लाइव टेलिकास्‍ट में नहीं दिखाया गया था। इसके बाद श्रीसंत की पत्‍नी ने ललित मोदी और माइकल क्लार्क की क्‍लास लगा दी।

    इंस्‍टा स्‍टोरी पर लताड़ा

    श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी ने इंस्‍टा स्‍टोरी पर लिखा, "ललित मोदी और माइकल क्लार्क को शर्म आनी चाहिए। आप लोग इंसान नहीं हैं। सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए 2008 की किसी घटना को घसीट रहे हैं। श्रीसंत और हरभजन पहले ही इससे आगे बढ़ चुके हैं। दोनों ही अब स्कूल गोइंग बच्चों के पिता हैं। इसके बाद भी आप लोग उन्हें पुराने दिनों में घसीट रहे हैं। यह बेहद ही घिनौना, निर्दयी और अमानवीय है।"

    हमारे परिवार के लिए दुखद

    भुवनेश्वरी ने लिखा, "श्रीसंत ने कठिन चुनौतियों का सामना करने के बाद अपनी लाइफ को फिर से बनाया है। उनकी पत्नी और बच्चों की मां होने के नाते 18 साल बाद इस घटना को देखना हमारी फैमली के लिए दुखद है। परिवार को उस सदमे को फिर से जीने के लिए मजबूर किया जा रहा है, जो सालों पहले दफन हो चुका है। ऐसा इसलिए किया जा रहा ताकी आप लोग नजरों में बने रहें।"

    भज्‍जी को अब भी मलाल

    ललित मोदी ने पॉडकस्‍ट में बताया, "खेल खत्म हो चुका था और कैमरे बंद थे। मेरा एक सुरक्षा कैमरा चालू था। उस कैमरे में श्रीसंत और हरभजन के बीच की घटना कैद हो गई।" ललित मोदी ने कहा, "मैंने इसे इतने लंबे समय से जारी नहीं किया था।"

    वहीं रविचंद्रन अश्विन से बातचीत में भज्‍जी ने कहा था, "श्रीसंत के साथ हुई घटना वह एक चीज है, जो मैं अपने जीवन में बदलना चाहूंगा। जो हुआ वह बहुत गलत था। मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था। मैंने 200 बार माफी मांगी। मुझे सबसे बुरा यह लगा कि उस घटना के सालों बाद भी मैं हर मौके या मंच पर माफी मांगता रहा हूं। यह एक गलती थी।"

    यह भी पढ़ें- S Sreesanth पर गिरी गाज, KCA ने तीन साल के लिए किस सस्‍पेंड; संजू सैमसन से जुड़ा है पूरा मामला

    यह भी पढ़ें- हरभजन सिंह और श्रीसंत के थप्पड़कांड का वीडियो 18 साल बाद आया सामने, ललित मोदी ने कर‍ दिया शेयर