Sreesanth-Gambhir fight: 'परवरिश बहुत मायने रखती है...' श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी ने गौतम गंभीर को दिया करारा जवाब
लीजेंड्स लीग क्रिकेट मैच के दौरान हुई गंभीर और श्रीसंत के बीच लड़ाई का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गंभीर और श्रीसंत की तरफ से रिएक्शन का दौरा जारी है। अब इस लड़ाई में श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी भी कूद पड़ी हैं। उन्होंने श्रीसंत का समर्थन करते हुए गंभीर की अलोचना की है। उन्होंने गंभीर पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह परवरिश का आसर है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। लीजेंड्स लीग क्रिकेट मैच के दौरान हुई गंभीर और श्रीसंत के बीच लड़ाई का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गंभीर और श्रीसंत की तरफ से रिएक्शन का दौरा जारी है। अब इस लड़ाई में श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी भी कूद पड़ी हैं। उन्होंने श्रीसंत का समर्थन करते हुए गंभीर की अलोचना की है।
गंभीर और श्रीसंत की लड़ाई पर पूर्व तेज गेंदबाजी की पत्नी भुवनेश्वरी ने सोशल मीडिया पर लिखा, श्री से यह सुनना बहुत हैरान करने वाला है कि एक खिलाड़ी जो कई वर्षों तक उनके साथ भारत के लिए खेला। वह इस स्तर तक गिर सकता है। आखिरकार परवरिश बहुत मायने रखती है और यह तब दिखाई देता जब मैदान पर इस तरह का व्यवहार सामने आता है।
श्रीसंत ने लगाए हैं गंभीर आरोप
बता दें कि पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने गुरुवार को विश्व कप विजेता टीम के अपने पूर्व साथी गौतम गंभीर पर बड़ा आरोप लगाया। श्रीसंत ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर लाइव आकर कहा, गौतम लाइव टीवी पर मुझे 'फिक्सर फिक्सर' कहता रहा, तुम फिक्सर हो। मैंने सिर्फ यही कहा, आप क्या कह रहे हो। मैं मजाकिया अंदाज में हसंता रहा। जब अंपायर उन्हें शांत करने की कोशिश कर रहे थे तो उन्होंने उनसे भी इसी भाषा में बात की। मैंने किसी अपशब्द का इस्तेमाल नहीं किया।
यह भी पढ़ें- IND vs SA: David Miller की नजरें Rohit Sharma के T20I रिकॉर्ड पर, 42 रन बनाते ही कर देंगे यह कमाल
गौतम गंभीर ने भी दिया था रिएक्शन
वहीं, भारतीय टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर अपनी हंसती हुई तस्वीर शेयर की। उन्होंने इस दौरान कैप्शन दिया, ''मुस्कुराइए, जब दुनिया को सिर्फ अटेंशन चाहिए।'' इन 7 शब्दों में ही गंभीर ने ये स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें किसी भी बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।