Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: टॉप ऑर्डर बल्‍लेबाज हुए फेल तो बचाव में उतरे KL Rahul, भारतीय बैटर्स को दी स्‍पेशल सलाह

    IND vs AUS भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्‍ट गाबा में खेला जा रहा है। ऑस्‍ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे। जवाब में चौथे दिन का खेल खत्‍म होने तक भारतीय टीम ने पहली पारी में 9 विकेट खोकर 252 रन बना लिए हैं। इस बीच केएल राहुल ने भारतीय बल्‍लेबाजों को एक खास सलाह दी है।

    By Jagran News Edited By: Rajat Gupta Updated: Tue, 17 Dec 2024 07:16 PM (IST)
    Hero Image
    मुकाबले को ड्रॉ कराने पर होगी भारतीय टीम की नजर। इमेज- बीसीसीआई

     विशेष संवाददाता, जागरण ब्रिसबेन: मौजूदा बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के सबसे सफल बल्लेबाज केएल राहुल ने कहा कि उनकी सफलता का मंत्र शुरुआती 30 ओवर में डिफेंस मजबूत रखना और गेंदबाजों को सम्मान देना है। ब्रिसबेन में चौथे दिन का खेल समाप्त होने के बाद राहुल ने प्रेस कांफ्रेंस में अपनी सफलता के बारे में बनाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर प्‍लेयर की अपनी प्‍लानिंग होती है

    उन्होंने कहा, "देखिए, मुझे पूरा यकीन है कि हर किसी की अपनी-अपनी योजनाएं होती हैं। आपको शीर्ष क्रम के बल्लेबाज के रूप में थोड़े भाग्य की भी जरूरत होती है। अगर आप शुरुआती 10-15 ओवर में अच्छा खेल पाते हैं और थोड़ा आत्मविश्वास हासिल कर लेते हैं तो आपके लिए चीजें थोड़ी आसान हो जाती हैं, फिर आप अच्छा महसूस करने लगते हैं और आपको ऑस्ट्रेलिया में कूकाबूरा गेंद के साथ गति और उछाल के साथ खेलने में मजा आने लगता है।"

    अपने डिफेंस को मजबूत करें

    केएल राहुल ने कहा, "शुरुआती 30 ओवर में आप केवल एक ही चीज कर सकते हैं कि अपने डिफेंस को मजबूत करें, कोशिश करें और सम्मान करें कि पहले 30 ओवर गेंदबाजों का समय है और उन्हें उनका समय दें, गेंदों को छोड़ें, जितना संभव हो उतना ठोस खेलने की कोशिश करें और फिर गेंद पुरानी होने पर फायदा उठाने की कोशिश करें। तो यही मेरी योजना है और यह बहुत सरल है और मुझे यकीन है कि यह सभी के लिए योजना है।"

    ये भी पढ़ें: IND vs AUS: रवींद्र जडेजा और आकाशदीप ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का सपना, भारत को फॉलोऑन से बचाया

    राहुल ने की बुमराह-आकाशदीप की तारीफ

    राहुल ने आकाश दीप और बुमराह की बल्लेबाजी की तारीफ की। उन्होंने कहा, हां जब निचला क्रम रन बनाता है तो काफी अच्छा लगता है। हम अपनी बैठक में इस बारे में काफी बात करते हैं और गेंदबाजों ने अपनी बल्लेबाजी पर भी काफी मेहनत की है। यह जानते हुए कि थोड़ी बारिश हो रही है और खेल का बहुत बड़ा हिस्सा वर्षा की भेंट चढ़ गया है। हमें मैच में बने रहने का कोई रास्ता निकालना था और मुझे लगता है कि आकाश और बुमराह ने अंत में ऐसा किया।

    ये भी पढ़ें: IND vs AUS: गाबा टेस्‍ट में बैकफुट पर ऑस्‍ट्रेलिया टीम, कोच ने माना टूट गया जीत का सपना