Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: 'हम इस तरह नहीं खेलना चाहते', पहले वनडे में हार के बाद निराश हुए Jos Buttler; बताया इंग्‍लैंड को क्‍या खल गया

    Updated: Thu, 06 Feb 2025 11:06 PM (IST)

    इंग्‍लैंड को भारत के हाथों पहले वनडे में 4 विकेट की शिकस्‍त का सामना करना पड़ा। इंग्‍लैंड के कप्‍तान जोस बटलर ने मैच के बाद अपनी टीम की बड़ी कमी का खुलासा किया। उन्‍होंने बताया कि मैच एक समय संतुलन में था लेकिन इंग्‍लैंड से कुछ चूक हुई जिसके कारण मैच उनके हाथ से फिसल गया। बटलर ने कहा कि वो इस मैच को हारकर निराश हैं।

    Hero Image
    जोस बटलर ने इंग्‍लैंड की कमी को उजागर किया

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत के हाथों टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 1-4 की शिकस्‍त झेलने के बाद इंग्‍लैंड के लिए वनडे सीरीज का आगाज भी अच्‍छा नहीं रहा। थ्री लांयस को पहले वनडे में मेन इन ब्‍ल्‍यू के हाथों 4 विकेट की पराजय झेलनी पड़ी। नागपुर में खेले गए मुकाबले में इंग्‍लैंड ने पहले बल्‍लेबाजी की और पूरी टीम 47.4 ओवर में 248 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारत ने 38.4 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंग्‍लैंड की टीम तीन मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई, जिससे कप्‍तान जोस बटलर खासे निराश हुए। इंग्लिश कप्‍तान ने मैच के बाद कहा कि वह इस हार से निराश हैं। उन्‍होंने कहा कि पावरप्‍ले में अच्‍छी शुरुआत के बाद विकेट गंवाना महंगा पड़ा और अगर उनकी टीम 40-50 रन ज्‍यादा बनाती तो मैच का नतीजा उनके पक्ष में आ सकता था।

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 'रोहित आर्मी' के जांबाज गेंद और बल्‍ले से रहे सुपरहिट, भारत के सामने नागपुर में भीगी बिल्‍ली बने अंग्रेज

    जोस बटलर ने क्‍या कहा

    निराश हूं कि मैच नहीं जीत सके। हमने अच्‍छी शुरुआत की और पावरप्‍ले में शानदार खेला। हमें ओपनर्स ने अच्‍छी शुरुआत दी, लेकिन चार विकेट गंवाना निराशाजनक रहा। अगर हम 40-50 रन ज्‍यादा बनाते तो सही रहता। हमने निरंतर विकेट गंवाए और हम इस तरह खेलना नहीं चाहते। हम विरोधी टीम पर दबाव बनाना चाहते हैं व अपनी लय बरकरार रखना चाहते हैं।

    हमारे तेज गेंदबाजों ने अच्‍छी शुरुआत की भारत पर दबाव बनाया। दो विकेट गिरने तक मैच संतुलित था। मगर गिल और अय्यर ने अच्‍छी साझेदारी करके मैच का रुख बदल दिया। हम लंबे समय तक बेहतर खेलना चाहते थे। हमने कई बार दिखाया कि हम सही चीज कर रहे हैं।

    कटक में वापसी की उम्‍मीद

    इंग्‍लैंड को बेशक पहले वनडे में करारी शिकस्‍त सहनी पड़ी, लेकिन जोस बटलर की कोशिश कटक में जोरदार वापसी की होगी। इंग्‍लैंड अपनी गलतियों से सबक लेकर कटक में दमदार प्रदर्शन करके सीरीज 1-1 से बराबर करने की कोशिश करेगा। इंग्‍लैंड के लिए अच्‍छे संकेत यह रहे कि कप्‍तान जोस बटलर फॉर्म में नजर आए और उन्‍होंने 67 गेंदों में चार चौके की मदद से 52 रन बनाए। यह भारत में बटलर का पहला वनडे अर्धशतक था।

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG: भारत ने 'शुभ-मन' से जीता नागपुर वनडे, इंग्‍लैंड के खिलाफ ये 5 प्‍लेयर रहे हीरो