Harshit Rana के कन्कशन सब्स्टीट्यूट बनने पर आगबबूला हुए इंग्लिश कप्तान जोस बटलर, टीम इंडिया पर जमकर निकाली भड़ास
तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार को पुणे में खेले गए चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में शिवम दुबे की जगह ली। भारतीय टीम का यह फैसला इंग्लैंड को भारी पड़ गया जिसने 15 रन से मुकाबला गंवाया और उसके हाथ से सीरीज भी फिसल गई। जोस बटलर ने मैच के बाद जमकर अपनी भड़ास निकाली।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार को चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में ऑलराउंडर शिवम दुबे की जगह ली।
इस फैसले पर जमकर बवाल हुआ क्योंकि कई पूर्व क्रिकेटर्स और इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने इस पर सवाल खड़े किए। आईसीसी के कानून के मुताबिक कन्कशन सब्स्टीट्यूट में खिलाड़ी के जैसा विकल्प होता है, जो कि दुबे और राणा के मामले में एकदम सही नहीं लगा।
जहां शिवम दुबे ऑलराउंडर है तो हर्षित राणा तेज गेंदबाज। विकल्प की बात करते हुए इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने इस फैसले पर सवाल खड़ा किया और कहा कि उनसे इस बारे में कोई सलाह नहीं ली गई।
यह भी पढ़ें: ड्रेसिंग रूम में आराम फरमा रहे थे हर्षित राणा, गंभीर के फरमान पर बीच मैच में हुआ डेब्यू; तेज गेंदबाज ने किया खुलासा
जोस बटलर ने क्या कहा
बटलर ने चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच के बाद कहा, ''यह लाइक-टू-लाइक रिप्लेसमेंट नहीं था। हम इससे सहमत नहीं हैं। या तो शिवम दुबे 25 एमपीएच की अतिरिक्त गति अपनी गेंदबाजी में ले आएं या फिर राणा अपनी बल्लेबाजी सुधार लेते। यह खेल का हिस्सा है और हम वाकई मैच जीतने के लिए गए थे, लेकिन हम फैसले से सहमत नहीं हैं।''
Jos Buttler has had his say on the like-for-like concussion replacement controversy 👀
📺 Watch #INDvENG on @tntsports & @discoveryplusUK pic.twitter.com/v32hbUTrlC
— Cricket on TNT Sports (@cricketontnt) January 31, 2025
हमसे कुछ सलाह नहीं ली गई। मैं जब बल्लेबाजी करने उतरा तो इस बारे में पूछना चाहा कि हर्षित को किसकी जगह उतारा? भारत ने कहा कि वो कन्कशन रिप्लेसमेंट है, जिससे मैं सहमत नहीं हूं। इसमें लाइक-टू-लाइक रिप्लेसमेंट होता है। उन्होंने कहा कि मैच रेफरी ने फैसला लिया। हमें इस बारे में कुछ कहने को नहीं मिला। मगर हम जवागल श्रीनाथ से कुछ सवाल करेंगे ताकि मामले पर सफाई मिल सके।
जैसा कि मैंने कहा, यह पूरा कारण नहीं था कि क्यों हम मैच जीत नहीं सके। हमारे पास मैच जीतने के अपने अवसर थे, जिसे हमें भुनाना चाहिए था। मगर मुझे कन्कशन सब्स्टीट्यूट रिप्लेसमेंट के बारे में ज्यादा सफाई चाहिए।
कन्कशन सब्स्टीट्यूट की कैसे पड़ी जरुरत
बता दें कि शिवम दुबे को चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच के दौरान भारतीय पारी के आखिरी ओवर में गेंद हेलमेट पर लगी थी। 53 रन बनाने वाले दुबे को ओवर की पांचवीं गेंद हेलमेट पर लगी। यह ओवर जैमी ओवर्टन कर रहे थे।
अनिवार्य कन्कशन टेस्ट के बाद उन्हें खेलने के लिए हरी झंडी दी गई। हालांकि, पारी की आखिरी गेंद पर शिवम दुबे रन आउट हुए और इसके बाद हर्षित राणा को उनसे रिप्लेस किया गया।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: वर्ल्ड चैंपियन भारतीय टीम का टी20 में दबदबा कायम, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 3-1 से ली अजेय बढ़त

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।