Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ड्रेसिंग रूम में आराम फरमा रहे थे हर्षित राणा, गंभीर के फरमान पर बीच मैच में हुआ डेब्यू; तेज गेंदबाज ने किया खुलासा

    हर्षित राणा ने टी20I क्रिकेट में ऐसा डेब्यू करने के बारे में कभी सोचा भी नहीं होगा लेकिन भाग्य को कुछ और ही मंजूर था। भारत और इंग्लैंड के चौथे टी20I मैच में शिवम दुबे के कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए और दूसरी ही गेंद पर पहली विकेट भी हासिल की। मैच के बाद रोचक खुलासा किया।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sat, 01 Feb 2025 05:35 AM (IST)
    Hero Image
    हर्षित राणा ने ड्रीम डेब्यू के बारे में किया खुलासा। फोटो- BCCI

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। हर्षित राणा ने टी20I में ड्रीम डेब्यू कर सूर्खियां बटोर ली है। शिवम दुबे के हेलमेट पर गेंद लगने के बाद राणा को कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में चुना गया और मैदान पर भेजा गया। हर्षित ने चार ओवर में तीन विकेट चटकाए। मैच के बाद हर्षित राणा ने बताया कि उन्हें डेब्यू करने के बारे में कब पता चला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, भारतीय पारी के दौरान शिवम दुबे के हेलमेट पर गेंद लग गई थी। यह घटना 19.5 ओवर में घटी जब जेमी ओवर्टन ने शॉर्ट पिच गेंद की। गेंद सीधा शिवम दुबे के हेलमेट पर जाकर लगी। नियम के अनुसार, फीजियों मैदान पर आए और चेक किया। इसके बाद आखिरी गेंद का सामना किया। भारतीय पारी सामाप्त होने के बाद मैच रेफरी और अंपायर्स ने नियम के तहत शिवम दुबे को चेकअप के लिए भेज दिया और भारत को कन्कशन सब्स्टीट्यूट चुनने को कहा।

    सूर्या और गंभीर ने दिया मौका

    ऐसे में कप्तान सूर्या और होड कोच ने हर्षित राणा को मौका दिया और प्लेइंग इलेवन में जगह दी और राणा का ड्रीम डेब्यू कराया। मैच के बाद हर्षित राणा ने बताया कि उन्हें कब पता चला कि वह कन्कशन सब्स्टीट्यूट डेब्यू करेंगे। हर्षित राणा ने अपने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर पहली टी20I विकेट ली और चार ओवर में तीन विकेट चटकाए।

    'मैं इसका हकदार'

    मैच के बाद राणा ने कहा, यह मेरे लिए अभी भी एक ड्रीम डेब्यू है। जब दुबे भाई वापस आए, तो दो ओवर के बाद मुझे बताया गया कि मैं कन्कशन सब्स्टीट्यूट बनूंगा। मैं लंबे समय से एक मौके का इंतजार कर रहा था और मैं यह साबित करना चाहता था कि मैं इसका हकदार हूं। मैंने आईपीएल में अच्छी गेंदबाजी की है और यहां मैं उसी अनुभव का फायदा उठाना चाहता हूं।

    भारत ने सीरीज पर जमाया कब्जा

    गौरतलब हो कि दोनों ही पारियों में भारत के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, लेकिन हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे और हर्षित राणा की तिकड़ी ने इस मैच का पासा पलट दिया। दुबे को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती ने भी गेंदबाजी में अहम योगदान दिया। भारत ने इंग्लैंड को 15 रन से हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया। 

    यह भी पढे़ं- IND vs ENG: प्लेइंग इलेवन में नहीं मिली जगह, फिर भी राणा ने ली टी20I में तीन विकेट; जानें कैसे हुआ यह कमाल