Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    "हमारे फैंस गुमराह हो गए...", Jasprit Bumrah की आलोचना पर भड़के पूर्व दिग्गज; दिया मुंहतोड़ जवाब

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 11:09 AM (IST)

    Aakash Chopra on Jasprit Bumrah पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने जसप्रीत बुमराह की आलोचना करने वालों को जवाब दिया है। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में बुमराह के सिर्फ तीन टेस्ट खेलने पर सवाल उठाए गए थे। चोपड़ा ने कहा कि बुमराह जैसा खिलाड़ी पीढ़ी में एक बार आता है और वर्कलोड संभालना जरूरी है। हमें उन्हें ट्रोल नहीं सम्मान देना चाहिए।

    Hero Image
    Jasprit Bumrah की आलोचना करने वालों को करारा जवाब

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Jasprit Bumrah: पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने जसप्रीत बुमराह की आलोचना करने वालों को करारा जवाब दिया है। हाल ही में खत्म हुई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में बुमराह ने सिर्फ तीन टेस्ट खेले, जिसके बाद कुछ फैंस और आलोचक सवाल उठाने लगे थे कि वह टीम के लिए पूरी जिम्मेदारी नहीं ले रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि बुमराह ने पहला टेस्ट हेडिंग्ले (लीड्स) में खेला था, इसके बाद तीसरा और चौथा टेस्ट लॉर्ड्स और मैनचेस्टर में खेला। इन तीन मैचों में उन्होंने 14 विकेट लिए, जिनमें दो बार पांच विकेट लेना शामिल रहा। उन्होंने 119.4 ओवर डाले और 26 के औसत से विकेट चटकाए। हालांकि, पांचवें टेस्ट में उन्हें बाहर कर दिया गया।

    Jasprit Bumrah की आलोचना करने वालों को करारा जवाब

    दरअसल, आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra on Jasprit Bumrah) ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,

    "पहले लोग कह रहे थे कि बुमराह कप्तानी के लिए सही विकल्प हैं। उन्होंने पर्थ में अच्छी कप्तानी की थी, रोहित की नेतृत्व में वो उपकप्तान भी थे। लेकिन अब वही लोग कह रहे हैं कि जब बुमराह खेलते हैं तो टीम हारती है, वो जिम्मेदारी नहीं लेते। 'बूम बूम बुमराह' से अब हमारे फैंस 'गुमराह' बन गए हैं। यह देखकर दुख होता है।"

    यह भी पढ़ें: Jasprit Bumrah का खौफ हो रहा कम! वसीम अकरम ने इस भारतीय गेंदबाज को बताया बेस्‍ट; और भी बहुत कुछ कहा

    चोपड़ा ने आगे कहा कि बुमराह जैसा खिलाड़ी सिर्फ एक पीढ़ी में एक बार आता है और हर फॉर्मेट में दुनिया का नंबर 1 गेंदबाज है। उन्होंने साथ ही कहा,

    "अगर बुमराह सिर्फ तीन टेस्ट खेले, तो भी ठीक है। अगर उनके वर्कलोड को संभालना जरूरी है ताकि वह अहम मैचों में फिट रह सकें, तो हमें वो करना चाहिए। हम उन्हें ट्रोल नहीं, सम्मान देना चाहिए"

    यह भी पढ़ें: 'Jasprit Bumrah जब प्लेइंग-11 में होते हैं तब भारत हारता हैं...', डरावने आंकड़ों पर सचिन तेंदुलकर का फूटा गुस्सा

    इससे पहले बुमराह को लेकर एक हैरान कर देने वाली रिपोर्ट सामने आई थी, जिसके अनुसार, जब भी बुमराह प्लेइंग-11 में होते हैं, तब भारत मैच ज्यादा गंवाता है। जसप्रीत के साथ खेले गए 48 टेस्ट में भारत ने 22 हारे और सिर्फ 20 जीते हैं। वहीं, उनके बिना खेले गए 28 टेस्ट में भारत ने 20 जीते। इस आंकड़े के बाद बुमराह की आलोचना करने वालों पर दिग्गज अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।