Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अगर मुझे मौका मिला तो...', IPL 2025 में कोहली नहीं ये युवा बल्लेबाज बन सकता हैं RCB का नया कप्तान

    Updated: Tue, 17 Dec 2024 06:18 AM (IST)

    Rajat Patidar RCB IPL 2025 भारतीय टीम के लिए खेल चुके मध्य प्रदेश के 31 साल के अनुभवी बल्लेबाज रजत पाटीदार आरसीबी के नए कप्तान बन सकते हैं। पाटीदार को आरसीब की टीम ने 1 करोड़ रुपये में विराट कोहली और यश दयाल के साथ आईपीएल 2025 के लिए रिटेन किया। पाटीदार पिछले कुछ सीजन से आरसीबी का हिस्सा हैं। फ्रेंचाइजी को रजत से काफी उम्मीदें हैं।

    Hero Image
    Rajat Patidar को RCB बना सकती हैं IPL 2025 के लिए अपनी टीम का नया कप्तान

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Rajat Patidar RCB Captain IPL 2025: भारतीय टीम के लिए खेल चुके मध्य प्रदेश के 31 साल के अनुभवी बल्लेबाज रजत पाटीदार आरसीबी के नए कप्तान बन सकते हैं। पाटीदार को आरसीब की टीम ने 1 करोड़ रुपये में विराट कोहली और यश दयाल के साथ आईपीएल 2025 के लिए रिटेन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाटीदार पिछले कुछ सीजन से आरसीबी का हिस्सा हैं। फ्रेंचाइजी को रजत से काफी उम्मीदें हैं। आईपीएल 2025 की शुरुआत होने से पहले आरसीबी का नया कप्तान कौन बनेगा, इसकी चर्चा चरम पर हैं। इस लिस्ट में रजत पाटीदार का नाम भी शामिल हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मध्य प्रदेश की कमान पाटीदार के पास रही और उनकी कप्तानी में टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया।

    हालांकि, फाइनल मैच में मुंबई की टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी अपने नाम की, लेकिन रजत पाटीदार ने जिस तरह से प्रदर्शन किया उससे उन्हें आरसीबी का नया कप्तान बनाए जाने पर और ज्यादा चर्चा होने लगी।

    Rajat Patidar को RCB बना सकती हैं IPL 2025 के लिए अपनी टीम का नया कप्तान

    दरअसल, रजत पाटीदार का भारत की तरफ से खेलते हुए अंतरराष्ट्रीय करियर उतना सफल नहीं रहा जितना उन्होंने चाहा था, लेकिन मध्य प्रदेश के इस बल्लेबाज को अपने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद भारत की जर्सी पहनने की उम्मीद है। इस साल इंग्लैंड के खिलाफ अपने 6पारियों में केवल 63 रन बनाने वाले पटिदार ने रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है।

    पाटीदार ने अपनी टेस्ट टीम की जर्नी का आनंद लिया, लेकिन उन्होंने कहा कि कभी-कभी उन्हें यह महसूस होता है कि उन्होंने उस मौके को खो दिया, जो एक अफसोस की बात है। हालांकि, उन्होंने इसे स्वीकार किया और कहा कि यह खेल का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि दोबारा से मौका बनाना सबसे जरूरी है। आपको यह स्वीकार करना होगा कि क्रिकेट में कभी न कभी असफलता आएगी। तो यह मेरे लिए है और इसका सामना करना और उससे सीखना महत्वपूर्ण है।

    यह भी पढ़ें: कभी क्रिकेट छोड़ने का बना लिया था मन, अब विराट कोहली के साथ खेलने का सपना करेगा पूरा, कुछ यूं बदल गई सुयश शर्मा की तकदीर

    घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद रजत पाटीदार ने अपनी कड़ी मेहनत का नजारा पेश किया, जहां उन्होंने रणजी ट्रॉफी में पांच मैचों में उन्होंने 53.37 के औसत से 427 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल रहा। वहीं, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने 9 मैचों में 182.63 के स्ट्राइक रेट से 347 रन बनाए हैं।

    Rajat Patidar को RCB ने रिटेन करके बढ़ाया उनका आत्मविश्वास

    पाटीदार का मानना है कि अपने खेल पर भरोसा करना उनके अच्छे प्रदर्शन का कारण है। उन्होंने कहा कि मैं बस उन क्षेत्रों में अपनी ताकत पर विश्वास करने की कोशिश कर रहा हूं, जहां मैं शॉट खेलता हूं, जैसे कि पिछले कुछ सालों में IPL में कर रहा था। अपनी स्ट्रैटेजी को लेकर उन्होंने कहा कि मेरा मकसद होता है एक गेंद को एक समय में खेलो। मैं अपनी टीम के लिए विपक्ष पर अपना प्रभाव डालने की कोशिश करता हूं।

    यह भी पढे़ं:IPL 2025: विराट कोहली होंगे RCB के अगले कप्‍तान! जिगरी यार ने फोड़ा भांडा

    इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) द्वारा उनकी रिटेंशन ने भी उन्हें आत्मविश्वास दिया। पाटीदार ने कहा कि हां RCB एक बड़ा फ्रेंचाइजी है और मैं RCB के लिए खेलना पसंद करता हूं। तो, मुझे रिटेंशन से बहुत आत्मविश्वास मिला। उनसे जब पूछा गया कि आईपीएल 2025 में उनके नाम को लेकर आरसीबी का कप्तान बनाए जाने की चर्चा हो रही है, क्योंकि फाफ डुप्लेसिस को रिलीज किया गया है, तो उन्होंने कहा कि उन्हें अगर कप्तानी का मौका मिलता है, तो वह इसके लिए तैयार हैं।