Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025: विराट कोहली होंगे RCB के अगले कप्‍तान! जिगरी यार ने फोड़ा भांडा

    Updated: Fri, 29 Nov 2024 04:15 PM (IST)

    इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से मेगा ऑक्‍शन हुआ है। इस नीलामी में RCB ने19 प्‍लयेर खरीदे थे। इतना ही नहीं फ्रेंचाइजी ने 3 प्‍लेयर को रिटेन भी किया था। फ्रेंचाइजी ने पूर्व कप्‍तान विराट कोहली को 21 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था। नीलामी में आरसीबी ने ऐसे किसी प्‍लेयर को नहीं खरीदा जो कप्‍तानी कर सके। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि अगला कप्‍तान कौन होगा।

    Hero Image
    पहले सीजन से ही आरसीबी का हिस्‍सा हैं विराट कोहली। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने हाल ही में हुए मेगा ऑक्‍शन में 19 प्‍लयेर खरीदे थे। इनमें भुवनेश्वर कुमार, फिल साल्ट, टिम डेविड, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा जैसे बड़े नाम शामिल थे। नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी ने 3 प्‍लेयर को रिटेन भी किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें पूर्व कप्‍तान विराट कोहली, यश दयाल और रजत पाटीदारी को रिटेन किया था। पिछले सीजन तक RCB के कप्‍तान रहे फाफ डुप्‍लेसिस को ना तो फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया था और ना ही ऑक्‍शन में खरीदा। ऐसे में फ्रेंचाइजी का अगला कप्‍तान कौन होगा, यह सवाल फैंस के मन में लगातार उठ रहा है।

    कोहली के यार ने किया खुलासा

    विराट कोहली के जिगरी और RCB के पूर्व प्‍लेयर एबी डिविलियर्स ने अब इस बात का खुलासा किया है कि फ्रेंचाइजी किसे कप्‍तानी सौंप सकती है। अपने यूट्यूब चैनल पर डिविलियर्स ने कहा की कि कोहली आरसीबी की कप्तानी संभालेंगे। हालांकि, अभी इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

    एबी डिविलियर्स ने कहा, "विराट कोहली के नाम की अभी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन टीम को देखते हुए वह कप्तान होंगे।" डिविलियर्स ने आरसीबी की खरीदारी पर भी बात की। एबी ने कहा कि वह फ्रेंचाइजी द्वारा भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, लुंगी एनगिडी और कुछ अन्य प्‍लेयर्स को साइन करते हुए देखकर खुश हैं।

    ये भी पढ़ें: Virat Kohli का मसालेदार जवाब सुनकर खिलखिला उठे ऑस्‍ट्रेलियाई प्रधानमंत्री, Video मचा रहा धूम

    लुंगी की तारीफ की

    दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्‍तान ने कहा, "हमें खुशी है कि जोश हेजलवुड और भुवनेश्‍वर कुमार मिल गए हैं। हम रबाडा को खरीदने के करीब थे। हालांकि, हमें लुंगी एनगिडी मिले। अगर वह फॉर्म में हैं और फिट हैं तो वह शानदार स्‍लो बॉलर हैं।" उन्‍होंने कहा कि RCB को रविचंद्रन अश्विन जैसे स्पिनर की कमी खल रही है। फ्रेंचाइजी उन्‍हें मेगा ऑक्‍शन में नहीं खरीद पाई।

    आरसीबी ने नहीं जीता खिताब

    एबी ने कहा, "हम रविचंद्रन अश्विन को खरीदने से चूक गए। चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने उन्‍हें खरीद लिया। उन्हें फिर से पीली जर्सी में देखकर बहुत खुशी हुई। कुल मिलाकर मैं काफी खुश हूं। यह एक संतुलित टीम है, हमें एक मैच विजेता स्पिनर की कमी खल रही है।" बता दें कि RCB ने अब तक आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं किया है। फ्रेंचाइजी 3 बार फाइनल में पहुंची है। IPL 2009 के फाइनल में डेक्‍कन चार्जर्स ने RCB को 6 रन से मात दी थी। IPL 2011 और IPL 2016 का फाइनल भी आरसीबी ने खेला।

    ये भी पढ़ें: Virat Kohli ने ऑस्‍ट्रेलिया में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का बड़ा रिकॉर्ड, लगाई कीर्तिमानों की झड़ी

    comedy show banner
    comedy show banner