'जब कप्तान की फॉर्म खराब हो तो...' रोहित शर्मा की बैटिंग पर कपिल देव की दो टूक, जमकर मारे तंज पर तंज
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म इस समय टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। कप्तान के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने उम्मीद जताई है कि रोहित जल्दी फॉर्म में वापसी करें लेकिन साथ ही कपिल ने टीम के माहौल पर जमकर तंज मारे हैं और फैंस के गुस्से को जायज ठहराया है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस समय अच्छी फॉर्म में नहीं हैं। नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में भी रोहित का बल्ला नहीं चला था। भारत के विश्व विजेता कप्तान कपिल देव ने रोहित शर्मा की फॉर्म को लेकर कहा है कि जब कप्तान के हाल खराब होते हैं तो इसका असर टीम पर पड़ता है।
रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भी निराश किया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी वह पूरी तरह से फेल रहे थे। इन दोनों सीरीजों में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। इंग्लैंड के खिलाफ भी वह पहले मैच में नहीं चले थे।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: कटक वनडे में विराट कोहली खेलेंगे या नहीं? कोच ने चोट पर दिया बड़ा अपडेट, जानिए क्या कहा
'उम्मीद है जल्दी वापसी करेंगे'
कपिल देव ने उम्मीद जताई है कि रोहित की फॉर्म जल्दी वापस आए, लेकिन इस पूर्व कप्तान ने रोहित और टीम इंडिया को जमकर सुनाई है। कपिल ने क्रिकेट अड्डा नाम के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, "वह बड़े खिलाड़ी हैं। मुझे उम्मीद है कि वह फॉर्म में जल्दी वापसी करेंगे। मैं टीम के कोच को गुड लक कहता हूं। पूरा देश टीम के प्रदर्शन को देख रहा है।"
कपिल ने कहा, "हाल के समय में टीम कुछ समय के लिए ही अच्छा खेली है। टीम अस्थिर लग रही है। जब कप्तान का फॉर्म खराब होता है तो, टीम को समस्याएं होती हैं।"
Kapil Dev said, "Rohit Sharma is a big player. I hope he returns to form quickly. I will say good luck to the coach. It takes time to settle in. The whole country is looking forward to the side's performance. In recent times, the side played well for some time. The team looks… pic.twitter.com/5JWQV38tc2
— Subrata Biswas (@CricCrazySubs) February 8, 2025
फैंस हैं गुस्सा
कपिल ने कहा कि टीम ने अच्छा नहीं किया और इसलिए फैंस गुस्सा हैं। उन्होंने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद इन खिलाड़ियों को फैंस ने सिर पर चढ़ाया था, लेकिन अब उतार दिया। भारत के पूर्व कप्तान ने कहा, "टीम ने अच्छा नहीं किया है। फैंस गुस्सा हैं ये जायज है। जब ये खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप जीतकर आए थे तो सीन देखने लायक थे। मैंने कभी ऐसा नहीं देखा था। इसलिए जब वह गुस्सा करेंगे तो आलोचना भी होगी। इसलिए मैं कहता हूं खिलाड़ियों को ज्यादा सिर पर मत चढ़ाओ, वह ये हैंडल नहीं कर पाएंगे। फिर आप उनकी बुरी तरह से आलोचना करते हैं।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।