Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: कटक वनडे में विराट कोहली खेलेंगे या नहीं? कोच ने चोट पर दिया बड़ा अपडेट, जानिए क्या कहा

    Updated: Sat, 08 Feb 2025 07:45 PM (IST)

    भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में नहीं खेले थे। कोहली के घुटने में सूजन थी और इसी कारण वह बाहर थे। उनके दूसरे मैच में खेलने को लेकर फैंस के अंदर जिज्ञासा थी। टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच सितांशू कोटक ने कोहली की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। जानिए कोटक ने क्या कहा।

    Hero Image
    विराट कोहली पहले वनडे मैच में नहीं खेले थे

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में पहला वनडे मैच नहीं खेले थे। कोहली के घुटने में सूजन थी जिसके कारण उन्हें बाहर करने का फैसला किया गया था। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा मैच रविवार को कटक में खेला जाना है। फैंस के मन में सवाल था कि कोहली इस मैच में खेलेंगे या नहीं? टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच सितांशू कोटक ने इस पर हवा साफ कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोहली की वापसी के साथ-साथ इस पर भी सवाल था कि अगर वह वापस आते हैं तो किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे क्योंकि पिछले मैं में गिल ने नंबर-3 पर बल्लेबाजी की थी जिस पर कोहली करते हैं। अगर कोहली वापस आते हैं तो बहुत संभावना है कि वह नंबर-3 पर ही खेलें।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: भुवनेश्वर पहुंचते ही भगवान की शरण में पहुंचे भारतीय क्रिकेटर, इस प्रसिद्ध मंदिर में जाकर लिया आशीर्वाद

    कोहली हैं फिट?

    कोटक ने दूसरे मैच से पहले शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि कोहली पूरी तरह से फिट हैं और उन्होंने टीम के साथ अभ्यास भी किया। उन्होंने कहा, "कोहली फिट हैं। हां, उन्होंने आज टीम के साथ प्रैक्टिस भी की। वह खेलने को तैयार हैं।"

    कोहली का आना टीम के लिए अच्छी खबर है, लेकिन ये बात भी ध्यान देने वाली है कि वह इस समय फॉर्म में नहीं हैं। उनकी फॉर्म भारत के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए कोहली का फॉर्म में आना बेहद जरूरी है। अगर कोहली टीम में आते हैं तो उनकी जगह यशस्वी जायसवाल को बाहर जाना पड़ेगा। जायसवाल ने नागपुर में अपना वनडे डेब्यू किया था।

    कटक में खराब हैं कोहली के आंकड़े

    हालांकि, कटक में कोहली का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। यहां खेले गए चार वनडे मैचों में कोहली ने कुल 118 रन ही बनाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने इस मैदान पर एक मैच खेला है जिसमें वह सिर्फ आठ रन बनाकर आउट हो गए थे। हालांकि, इस मैदान पर उनका एक अर्धशतक है जो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था। इस मैच में कोहली ने 85 रनों की पारी खेली थी।

    यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 2nd ODI Live Streaming: कब, कहां और कैसे देखें भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच? पढ़िए डिटेल्स

    comedy show banner
    comedy show banner