IND vs ENG: कटक वनडे में विराट कोहली खेलेंगे या नहीं? कोच ने चोट पर दिया बड़ा अपडेट, जानिए क्या कहा
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में नहीं खेले थे। कोहली के घुटने में सूजन थी और इसी कारण वह बाहर थे। उनके दूसरे मैच में खेलने को लेकर फैंस के अंदर जिज्ञासा थी। टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच सितांशू कोटक ने कोहली की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। जानिए कोटक ने क्या कहा।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में पहला वनडे मैच नहीं खेले थे। कोहली के घुटने में सूजन थी जिसके कारण उन्हें बाहर करने का फैसला किया गया था। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा मैच रविवार को कटक में खेला जाना है। फैंस के मन में सवाल था कि कोहली इस मैच में खेलेंगे या नहीं? टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच सितांशू कोटक ने इस पर हवा साफ कर दी है।
कोहली की वापसी के साथ-साथ इस पर भी सवाल था कि अगर वह वापस आते हैं तो किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे क्योंकि पिछले मैं में गिल ने नंबर-3 पर बल्लेबाजी की थी जिस पर कोहली करते हैं। अगर कोहली वापस आते हैं तो बहुत संभावना है कि वह नंबर-3 पर ही खेलें।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: भुवनेश्वर पहुंचते ही भगवान की शरण में पहुंचे भारतीय क्रिकेटर, इस प्रसिद्ध मंदिर में जाकर लिया आशीर्वाद
कोहली हैं फिट?
कोटक ने दूसरे मैच से पहले शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि कोहली पूरी तरह से फिट हैं और उन्होंने टीम के साथ अभ्यास भी किया। उन्होंने कहा, "कोहली फिट हैं। हां, उन्होंने आज टीम के साथ प्रैक्टिस भी की। वह खेलने को तैयार हैं।"
कोहली का आना टीम के लिए अच्छी खबर है, लेकिन ये बात भी ध्यान देने वाली है कि वह इस समय फॉर्म में नहीं हैं। उनकी फॉर्म भारत के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए कोहली का फॉर्म में आना बेहद जरूरी है। अगर कोहली टीम में आते हैं तो उनकी जगह यशस्वी जायसवाल को बाहर जाना पड़ेगा। जायसवाल ने नागपुर में अपना वनडे डेब्यू किया था।
Fans chanting "RO-KO RO-KO" when Captain Rohit Sharma and Virat Kohli practicing in net's at barabati stadium Cuttack.🥹🔥 #INDvsENG
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) February 8, 2025
The Big two of world cricket @ImRo45 🐐 X @imVkohli 🐐 pic.twitter.com/vlRfFCWwbk
कटक में खराब हैं कोहली के आंकड़े
हालांकि, कटक में कोहली का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। यहां खेले गए चार वनडे मैचों में कोहली ने कुल 118 रन ही बनाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने इस मैदान पर एक मैच खेला है जिसमें वह सिर्फ आठ रन बनाकर आउट हो गए थे। हालांकि, इस मैदान पर उनका एक अर्धशतक है जो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था। इस मैच में कोहली ने 85 रनों की पारी खेली थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।