Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: 'लाइन क्रॉस नहीं करनी चाहिए...' रोहित शर्मा ने ट्रेविस हेड और मोहम्मद सिराज की लड़ाई पर तोड़ी चुप्पी

    भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड की बीच हुई लड़ाई पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। रोहित ने कहा है कि एग्रेशन अच्छा है लेकिन ये ध्यान रखना चाहिए कि खिलाड़ी इसमें लाइन क्रॉस न करें। भारत को दूसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Sun, 08 Dec 2024 12:48 PM (IST)
    Hero Image
    ट्रेविस हेड और मोहम्मद सिराज की लड़ाई पर रोहित शर्मा ने रखी अपनी बात

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच टीम इंडिया को हार मिली है। ऑस्ट्रेलिया ने ये मैच 10 विकेट से अपने नाम किया, लेकिन इस मैच में ट्रेविस हेड और मोहम्मद सिराज के बीच हुई नोंकझोंक ज्यादा सुर्खियां बटोरने में सफल रहीं। इस मामले ने काफी तूल पकड़ा। हेड और सिराज ने अपनी-अपनी बातें रखीं। अब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैच के दूसरे दिन शनिवार को सिराज ने हेड को बेहतरीन यॉर्कर पर बोल्ड कर दिया था। इसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हई थी। हेड ने बाद में कहा था कि उन्होंने सिराज की तारीफ की है, लेकिन सिराज ने रविवार को उनके इस बयान को झूठा बताया था।

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS: 'एक गेंदबाज के भरोसे कुछ नहीं होगा', हार के बाद रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान, बताई हार की वजह

    'मुझे नहीं पता क्या कहा'

    हार के बाद जब रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए तो उनसे सिराज और हेड को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि क्या कहा गया वह उन्हें नहीं पता। रोहित ने कहा, "मैं स्लिप पर खड़ा था। मुझे नहीं पता कि क्या बात हुई। लेकिन दो बेहतरीन कॉम्पटीटिव टीमें खेल रही हैं तो इस तरह की चीजें होती हैं। हेड अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और हम उन्हें आउट करना चाह रहे थे। वहीं दूसरी तरफ हेड हमारे गेंदबाजों पर दबाव बनाना चाहते थे। हमें विकेट मिल गया तो उसने जश्न मनाया।"

    रोहित ने कहा, "जाहिर सी बात है कि कुछ शब्द बोले गए। मुझे नहीं पता क्या बोला है क्योंकि मेरा काम एक मामले पर ध्यान देना नहीं है। मैं पूरे मैच पर नजर रखे हुए था, लेकिन इस मामले को ज्यादा तवज्जो नहीं देना चाहिए। जब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें खेलती हैं तो इस तरह की चीजें होती हैं। ये खेल का हिस्सा है।"

    लाइन क्रॉस नहीं करनी चाहिए

    हेड से भिड़ने के बाद मैदान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया के समर्थकों ने सिराज को हूट किया था। इस पर रोहित ने कहा कि इस तरह की चीजों का सिराज पर कोई असर नहीं पड़ता। उन्होंने कहा, "सिराज को लड़ाई करना पसंद है। इससे उन्हें सफलता मिलती है। एक कप्तान के तौर पर मेरा काम है कि मैं इस तरह की आक्रामकता को समर्थन करूं। जाहिर सी बात है कि एक पतली लाइन होती है और हमें उस लाइन को क्रॉस नहीं करनी चाहिए।"

    रोहित ने कहा कि ये पहली बार नहीं हुआ है। ये होता रहता है। रोहित ने कहा, "पहले भी ऐसा हुआ है। सिराज को एग्रेशन पसंद है। लेकिन मैं दोबारा कहूंगा। एग्रेसिव और ज्यादा एग्रेसिव होने, लाइन क्रॉस करने में अंतर है। एक कप्तान के तौर पर मेरी कोशिश रहती है कि वह लाइन क्रॉस नहीं करे।"

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS: ट्रेविस हेड और मोहम्मद सिराज फिर आमने-सामने, कैमरे पर कैद हुई दोनों की हरकत, जानिए किसने क्या कहा