Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: 'एक गेंदबाज के भरोसे कुछ नहीं होगा', हार के बाद रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान, बताई हार की वजह

    भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा एडिलेड टेस्ट मैच में हार के बाद काफी दुखी हैं। टीम इंडिया को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने उसे 10 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। रोहित ने बताया है कि भारत की हार की सबसे बड़ी वजह क्या रही है।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Sun, 08 Dec 2024 12:03 PM (IST)
    Hero Image
    रोहित शर्मा ने दूसरे टेस्ट मैच में हार के बाद दिया बड़ा बयान

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया ने डे-नाइट टेस्ट मैच में भारत को 10 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। इस हार के बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा काफी दुखी हैं और उन्होंने इसकी सबसे बड़ी वजह का खुलासा किया है। रोबित ने मैच के बाद गेंदबाजों को लेकर भी बहुत बड़ी बात कह दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहित इस हार को भूलकर आगे बढ़ना चाहते हैं और अगले मैच की तैयारी करना चाहते हैं। भारतीय बल्लेबाज इस मैच में पूरी तरह फ्लॉप रहे। टीम इंडिया पहली पारी में 180 रनों पर ही ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 337 रन बनाते हुए भारत पर 157 रनों की बढ़त ले ली। इसके बाद टीम इंडिया दूसरी पारी में बड़ा स्कोर नहीं कर सकी और सिर्फ 175 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 19 रनों का टारगेट मिला जो उसने बिना विकेट खोए हासिल कर लिया।

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS: एडिलेड फिर बना टीम इंडिया के लिए नासूर, 10 विकेट से मिली हार, ऑस्ट्रेलिया का अजेय क्रम जारी

    रोहित हैं निराश

    रोहित ने मैच के बाद कहा कि ये सप्ताह उनकी टीम के लिए निराशाजनक रहा। मैच के बाद रोहित ने कहा, "हमारे लिए ये सप्ताह काफी निराशाजनक रहा। हम जीतने के लिए अच्छा खेल नहीं खेले। ऑस्ट्रेलिया ने हमसे बेहतर खेल दिखाया। कुछ ऐसे मौके थे जब हम मौके को भुना सकते थे और हावी हो सकते थे, लेकिन हम इस काम में फेल हो गए। इसके कारण हमें हार का सामना करना पड़ा।"

    अगले मैच की तैयारी पर ध्यान

    रोहित ने कहा कि उनका ध्यान अब इस हार को भुलाकर 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच पर। रोहित ने कहा, "हमने पर्थ में जो किया वो शानदार था, लेकिन हर मैच आपके सामने नया चैलेंज फेंकता है। हमारा ध्यान अगले टेस्ट मैच पर है। हम देखेंगे कि हमने पर्थ में क्या किया था और ब्रिस्बेन में आखिरी मैच जब हम खेले थे तब हमने क्या किया था।"

    सिर्फ बुमराह नहीं है

    प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित से जब गेंदबाजों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि टीम मैनेजमेंट गेंदबाजों के वर्कलोड का ध्यान रखता है लेकिन टीम के पास सिर्फ एक गेंदबाज नहीं हैं। उन्होंने कहा कि बाकी गेंदबाजों को भी जिम्मेदारी लेनी होगी। रोहित ने कहा, "हम देखते हैं कि किस गेंदबाज मे कितना फ्यूल है और उसे कब रेस्ट की जरूरत है। हमारे पास सिर्फ जसप्रीत बुमराह नहीं हैं और भी गेंदबाज हैं। हर्षित राणा, आकाशदीप और मोहम्मद सिराज भी हमारे पास हैं और उन्हें भी आत्मविश्वास देने की जरूरत है। सिर्फ बुमराह नहीं है बाकियों को भी जिम्मेदारी लेनी होगी। एक छोर से बुमराह लगातार ओवर नहीं करेंगे।"

    भारत को इस हार से काफी नुकसान हुआ है। उसके आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेलने के सपने को झटका लग सकता है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने प्वाइंट्स टेबल में भारत को हटा पहला स्थान हासिल कर लिया है। टीम इंडिया के लिए अब अगले तीनों मैच काफी अहम हो गए हैं। इन मैचों में भारत को हर हाल में जीत चाहिए होगी।

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS: ट्रेविस हेड और मोहम्मद सिराज फिर आमने-सामने, कैमरे पर कैद हुई दोनों की हरकत, जानिए किसने क्या कहा