Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुभमन गिल नहीं करते If और But, फैसला लेते हैं ऑन द स्पॉट, गुजरात के कोच ने तारीफ में पढ़े कसीदे

    Updated: Mon, 13 Oct 2025 09:37 PM (IST)

    टेस्ट टीम की कप्तानी मिलने के बाद शुभमन गिल को भारत की वनडे टीम की कमान भी मिली है। गुजरात टाइटंस में गिल के साथ समय बिताने वाले भारत के पूर्व बल्लेबाज ने इस खिलाड़ी की नेतृत्व क्षमता की तारीफ की है। उन्होंने गिल को वनडे कप्तानी देने के फैसले की तारीफ की है। 

    Hero Image

    शुभमन गिल को भारत की टेस्ट टीम के बाद वनडे टीम की कप्तानी भी मिली है

    पीटीआई, नई दिल्ली: गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजी कोच के तौर पर शुभमन गिल के साथ करीब से काम करने वाले भारत के पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल को पूरा यकीन है कि इस युवा को भारतीय नेतृत्व की जिम्मेदारी संभालने में कोई दिक्कत नहीं होगी, क्योंकि वह फैसले लेने में हिचकिचाते नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिल के सब को साथ लेकर चलने के स्वभाव से प्रभावित पटेल फैसला लेने के मामले में उनकी स्पष्टता से प्रभावित है। उन्होंने कहा कि फैसला लेने के मामले में गिल के पास 'शायद' का विकल्प नहीं होता है।

    हर हालात के लिए तैयार रहते हैं गिल

    इस 40 साल के पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि गौतम (गंभीर) ने अब उनके साथ काफी समय बिताया है। मैंने उनमें (गिल) देखा है कि वह हर तरह की परिस्थितियों के लिए अच्छी तरह तैयारी करते हैं और मैंने एक सत्र में उनके फैसलों में दृढ़ता देखी है और वह जो करना चाहते हैं, उसके बारे में पूरी तरह आश्वस्त होते हैं।

    उन्होंने कहा कि शुभमन के नेतृत्व में या तो 'हां' या 'ना' होता है। उनके पास 'शायद' के लिए कोई जगह नहीं है। एक कप्तान के तौर पर आपको अपने फैसलों को लेकर दृढ़ता रखनी चाहिए और उनमें यह गुण है।

    क्या की गई जल्दबाजी?

    हालांकि, इस बात पर काफी बहस चल रही है कि क्या गिल को खेल के सभी टेस्ट के बाद वनडे टीम की कमान देने में जल्दबाजी की गई? पटेल ने इसे प्रगतिशील फैसला करार देते हुए इसे भारतीय क्रिकेट के लिए फायदेमंद करार दिया। आईपीएल में गिल की कप्तानी क्षमता देखने के बाद पटेल को इंग्लैंड में टेस्ट टीम के नेतृत्व को लेकर उनकी क्षमता पर कोई संदेह नहीं था।

    उन्होंने कहा कि गिल ने पिछले दो साल से आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए नेतृत्व कौशल दिखाया है, जिस तरह उन्होंने इंग्लैंड में टेस्ट टीम का नेतृत्व किया, यह (उन्हें आगे बढ़ाना) एक शानदार फैसला है और हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- IND vs WI: 4711 दिन बाद आया ऐसा दिन, शुभमन गिल की कप्तानी में लगा 'दाग', वो हुआ जो रोहित-विराट ने कभी नहीं किया

    यह भी पढ़ें- IND vs WI: कैम्पबेल और होप ने भारत की उम्मीदों को दिया झटका, विंडीज ने टीम इंडिया की नाक में किया दम