Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs SL: 'ऐसा करके आप बस...', R Ashwin ने Rohit Sharma के इस फैसले पर उठाए सवाल, दिया यह बयान

    R Ashwin On Rohit Sharma श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा ने अपने एक फैसले से हर किसी का दिल जीत लिया था। लेकिन अब उनके फैसले पर साथी खिलाड़ी और स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) ने कुछ सवाल खड़े किए है।

    By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Sun, 15 Jan 2023 09:31 AM (IST)
    Hero Image
    R Ashwin on Rohit Sharma Withdrawing Appeal of Dasun Shanaka (Photo-design)

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। R Ashwin on Rohit Sharma। भारत और श्रीलंका (IND vs SL ODI) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में भारतीय टीम 2-0 से आगे चल रही है। बता दें कि पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने एक फैसले से हर किसी का दिल जीत लिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन अब उनके फैसले पर साथी खिलाड़ी और स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) ने कुछ सवाल खड़े किए है। दरअसल, पहले वनडे मैच के आखिरी ओवर में मोहम्मद शमी ने शतक के करीब बल्लेबाजी कर रहे कप्तान दसुन शनाका को नॉन स्ट्राइक एंड पर गेंदबाजी के दौरान रन आउट कर दिया था, जिसके बाद शमी ने अंपायर से आउट देने की अपील भी की थी। लेकिन रोहित शर्मा ने बड़ा दिल दिखाते हुए शमी को अपील वापस लेने को कहा।

    IND vs SL 1st ODI: Rohit Sharma के फैसले पर R Ashwin ने उठाए सवाल

    बता दें कि पहले वनडे मैच में श्रीलंका की पारी के आखिरी ओवर में भी रोहित शर्मा ने बड़ा दिला दिखाते हुए कप्तान दसुन शनाका (Dasun Shanaka) को लेकर मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) की रनआउट की अपील को वापस लिया था।

    ये मामला 49.5 ओवर का था, जब मोहम्मद शमी ने नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े दसुन शनाका को मानकंड रन आउट कर दिया था। अंपायर ने उसे चेक के लिए थर्ड अंपायर की तरफ इशारा भी किया, लेकिन इसी बीच कप्तान रोहित ने दरियादिली दिखाई और शमी को अपील वापस लेने को कहा। ये एक अच्छी खेल भावना देखने को मिली।

    इसी कड़ी में भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) ने रोहित शर्मा के इस फैसले पर सवाल उठाए है। उन्होंने कहा,

    ''शनाका जब 98 रन पर थे, तब शमी ने उन्हें नॉन-स्ट्राइक एंड में रन आउट किया और उन्होंने अपील भी की। रोहित ने वह अपील वापस ले ली। इतने लोगों ने तुरंत उसके बारे में ट्वीट किया। मैं बस एक ही दोहराता जा रहा हूं दोस्तों। खेल की स्थिति सारहीन है। यह आउट करने का वैध रूप है। और अगर आप LBW या कैच की अपील करते हैं तो कोई भी कप्तान से कौन बनेगा करोड़पति में सरथ कुमार या अमिताभ बच्चन की तरह यह नहीं पूछेगा कि क्या वे अपील के साथ आश्वस्त हैं या नहीं''

    इसके साथ ही अश्विन ने कहा, अगर गेंदबाज अपील करता है तो उन्हें आउट दे देना चाहिए और यह यहीं खत्म होता है। देखिए, अगर एक फील्डिर भी अपील करता है, तो यह अंपायर का कर्तव्य है कि वह किसी खिलाड़ी के आउट के आउट होने पर फैसला घोषित करें।

    यह भी पढ़े:

    4,4,4,4,4,6....U-19 Women's World Cup के पहले मैच में Shafali Verma ने खेली धुआंधार पारी, 1 ओवर में बने 26 रन

    मुंबई से निकला एक और स्टार, इतनी कम उम्र में खेल डाली नाबाद 508 रन की तूफानी पारी