Move to Jagran APP

मुंबई से निकला एक और स्टार, इतनी कम उम्र में खेल डाली नाबाद 508 रन की तूफानी पारी

यश ने अपनी पारी में 178 गेंदों का सामना किया और 81 चौके और 18 छक्के जड़े। सबसे बड़ी पारी खेलने का विश्व रिकार्ड श्रीलंका के चिरथ सेलेपेरुमा के नाम है। चिरथ ने 2022 में श्रीलंका में हुए एक अंडर-15 मैच में 553 रन की पारी खेली थी।

By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarPublished: Sat, 14 Jan 2023 09:25 PM (IST)Updated: Sat, 14 Jan 2023 10:09 PM (IST)
मुंबई से निकला एक और स्टार, इतनी कम उम्र में खेल डाली नाबाद 508 रन की तूफानी पारी
यश चावडे ने खेली नाबाद 508 रन की पारी। फोटो- MI ट्विटर हैंडल

नई दिल्ली, जेएनएन। महाराष्ट्र के 13 साल के बल्लेबाज यश चावडे ने शुक्रवार को नागपुर में खेले गए मुंबई इंडियंस जूनियर स्कूल टूर्नामेंट में इतिहास रच दिया। यश चावडे ने 178 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 508 रनों की पारी खेली। यश किसी भी इंटर स्कूल सीमित ओवर क्रिकेट मैच में 500 रन या इससे ज्यादा की पारी खेलने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। साथ ही 500 से अधिक रन बनाने वाले भारत के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं।

loksabha election banner

गौरतलब हो कि इस वर्ग में सबसे बड़ी पारी खेलने का विश्व रिकार्ड श्रीलंका के चिरथ सेलेपेरुमा के नाम है। चिरथ ने 2022 में श्रीलंका में हुए एक अंडर-15 मैच में 553 रन की पारी खेली थी। यह मैच 40 ओवर का था, जिसमें यश की टीम सरस्वती विद्यालय ने बिना किसी नुकसान के 714 रन बनाए और फिर विरोधी टीम सिद्धेश्वर विद्यालय की पारी पांच ओवर में महज नौ रन पर ढेर कर 705 रन के बड़े अंतर से मैच जीता।

178 गेंद पर जड़े 81 चौके और 18 सिक्स

बता दें कि यश ने अपनी पारी में 178 गेंदों का सामना किया और 81 चौके और 18 छक्के जड़े। मुंबई इंडियंस के जूनियर इंटर-स्कूल (अंडर-14) क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान, सरस्वती विद्यालय के लिए खेल रहे यश ने नागपुर के झूलेलाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मैदान में सिद्धेश्वर विद्यालय के खिलाफ अपने नाबाद 508 रन बनाकर सुर्खियां बटोरीं।

500 से अधिक रन बनाने वाले भारत के पांचवें बल्लेबाज बने

यश की पारी किसी भी प्रारूप या आयु वर्ग में 500 रन से अधिक की सिर्फ 10वीं पारी है। इनमें से पांच बार यह कारनामा किसी भारतीय बल्लेबाज ने किया है। यश से पहले प्रणव धनवड़े (नाबाद 1009 रन), प्रियांशु मोलिया (556 रन), पृथ्वी शा (546 रन) और डाडी हावेवाला (515 रन) भारत के लिए ऐसा कर चुके हैं। हालांकि इन चारों बल्लेबाजों ने एक से ज्यादा दिन के मैच में इतने रन बनाए थे, जबकि यश सीमित ओवर क्रिकेट में 500 से अधिक रन बनाने वाले पहले भारतीय बने हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.