Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs SA: गुवाहाटी में दूसरे टेस्ट मैच में खेलेंगे शुभमन गिल या नहीं? कोच गौतम गंभीर ने दिया बड़ा अपडेट

    Updated: Sun, 16 Nov 2025 05:07 PM (IST)

    भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को कोलकाता टेस्ट मैच में चोट लग गई थी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए इस मैच में गिल दूसरी पारी में बैटिंग करने भी नहीं उतरे थे। ऐसे में सवाल है कि क्या वह गुवाहाटी में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में खेलेंगे या नहीं।

    Hero Image

    शुभमन गिल की गर्दन में लगी चोट

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को कोलकाता में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में चोट लग गई थी। उनको गर्दन में चोट लगी है और वह आईसीयू में हैं। इसी के कारण वह दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने नहीं आए। भारत को इस मैच में हार मिली और इसके बाद टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने कप्तान के अगले टेस्ट मैच में खेलने को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत को कोलकाता टेस्ट मैच जीतने के लिए 124 रन चाहिए थे। साउथ अफ्रीका ने मैच के तीसरे दिन ही भारत को 93 रनों पर समेट दिया और दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। दूसरा टेस्ट गुवाहाटी में 22 नवंबर से शुरू होगा।

    गंभीर ने दिया अपडेट

    मैच के बाद गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और उनसे जब गिल के दूसरा टेस्ट मैच खेलने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस मामले में फिजियो आज शाम तक स्थिति बताएंगे उसके बाद फैसला किया जाएगा। गंभीर ने कहा, "गिल अभी भी निगरानी में हैं। देखते हैं क्या होता है। फिजियो आज शाम को फैसला लेंगे और इसके बाद हम फैसला करेंगे।"

    गिल पहली पारी में बल्लेबाजी करने आए थे। उन्होंने पहली गेंद पर चौका मारा और फिर उनकी गर्दन में परेशानी हुई। फिजियो उन्हें देखने आए और फिर बाहर ले गए। गिल को बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया। दूसरी पारी में वह बैटिंग करने नहीं उतरे।

    गिल नहीं तो कौन करेगा कप्तानी?

    अगर गिल गुवाहाटी में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेलते हैं तो फिर उनकी जगह ऋषभ पंत कप्तानी करेंगे। पंत टीम के उप-कप्तान हैं। इस मैच में टीम इंडिया ने जब साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में गेंदबाजी की तो पंत ने ही टीम की कप्तानी की थी। गुवाहाटी में अगर उनको मौका मिलता है ये तो पहला मौका होगा जब पंत पूरे मैच में कप्तानी करेंगे। हालांकि, गिल की जगह बतौर बल्लेबाज भरना भारत के लिए मुश्किल होगा। उनकी जगह साई सुदर्शन आ सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- IND vs SA: टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, टेम्बा बावुमा ने कप्तानी में रच डाला इतिहास, लिख डाली नई रिकॉर्ड बुक

    यह भी पढ़ें- IND vs SA 1st Test: उस वक्त से हम पर दबाव…, हार के बाद Rishabh Pant ने बताया भारत के हाथ से कहां फिसला मैच