IND vs SA: वॉशिंगटन सुंदर ने कह दी ऋषभ पंत और ध्रुव जुरैल को चुभने वाली बात, पिच को लेकर दिया बड़ा बयान
भारतीय बल्लेबाज गुवाहाटी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में बुरी तरह से फेल हो गए। टीम महज 201 रनों पर ढेर हो गई। दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में वॉशिंगटन सुंदर ने ऋषभ पंत और ध्रुव जुरैल को चुभने वाली बात कह दी है।
-1763998611612.webp)
वॉशिंगटन सुंदर ने दिया बड़ा बयान
पीटीआई, गुवाहाटी: वॉशिंगटन सुंदर और मार्को यानसेन में सोमवार को एक बात समान थी। दोनों का मानना है कि ऋषभ पंत की रणनीति अच्छी थी लेकिन उसे लागू करने में थोड़ी कमी रही। वॉशिंगटन ने कहा कि किसी और दिन गेंद स्टैंड में चली जाती और हम सब तारीफ करते और ताली बजाते। ऐसा ही होता है। कभी-कभी आपको उनकी योजना और कौशल का समर्थन करना होता है।
उन्होंने कहा कि यह देखते हुए कि उन्होंने पहले भी बहुत सारे उदारहण पेश किए हैं। मुझे लगता है कि यह सिर्फ उनके कौशल का समर्थन करने के बारे में है। जाहिर है कि योजना को उस तरह लागू नहीं किया जा सकता जिस तरह हम चाहते थे।
बल्लेबाजी के लिए अच्छी है पिच
भारत के बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहने के बावजूद वॉशिंगटन ने कहा कि पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है। उन्होंने कहा कि यह बहुत अच्छा विकेट है। आपको इस तरह के विकेट पर अधिक बल्लेबाजी करने को नहीं मिलती, विशेषकर भारत में। सच कहूं तो यह एक जीवंत विकेट है। अगर आप क्रीज पर समय बिताओगे तो रन बनाओगे। वॉशिंगटन का यह जवाब ध्रुव जुरैल और पंत को शायद पसंद नहीं आए जो खराब शॉट खेलकर आउट हुए।
साउथ अफ्रीका की बढ़त मजबूत
इस मैच में तीन दिन बाद साउथ अफ्रीका की पकड़ा मजबूत नजर आ रही है। यानसेन ने गेंद से कहर ढाने से पहले बल्ले से आग लगाई थी और 93 रनों की पारी खेल अपनी टीम को 489 रनों के कुल स्कोर तक पहुंचाया था इस स्कोर के सामने टीम इंडिया महज 201 रन ही बना सकी। साउथ अफ्रीका ने भारत को फॉलोऑन नहीं दिया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 26 रन बनाए और अपनी बढ़त को 314 रनों तक पहुंचा दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।