Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs SA: टेम्बा बावुमा ने बताया मैच का असली टर्निंग प्वाइंट, शानदार जीत के बाद पढ़े गेंदबाजों के कसीदे

    Updated: Sun, 16 Nov 2025 03:49 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम को कोलकाता टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। साउथ अफ्रीका के लिए ये जीत काफी बड़ी है क्योंकि उसने टीम इंडिया को उसके घर में हराया है। मेहमान टीम ने भारत को 124 रनों का टारगेट हासिल नहीं करने दिया। जीत के बाद कप्तान टेम्बा बावुमा ने मैच का टर्निंग प्वाइंट बताया है। 

    Hero Image

    साउथ अफ्रीका ने भारत को दी मात

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को अपने घर में एक बार फिर मुंह की खानी पड़ी है। साउथ अफ्रीका ने उसकी ताकत को कमजोरी में बदला और कोलकाता टेस्ट मैच में 30 रनों से जीत हासिल की। ईडन गार्डन्स स्टेडियम की स्पिनरों की मददगार पिच पर भारतीय बल्लेबाज 124 रनों का टारगेट हासिल नहीं सके और पूरी टीम 93 रन ही बना सकी। इस शानदार जीत के बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा काफी खुश नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपनी टीम और खिलाड़ियों की तारीफ की है और मैच का टर्निंग प्वाइंट भी बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल दूसरी पारी में चोट के कारण बल्लेबाजी करने नहीं आए और इसी कारण जब टीम इंडिया के नौ विकेट जब गिरे तब पूरी टीम ऑल आउट मान ली गई। गिल को दूसरे दिन गले में चोट लग गई थी और वह आईसीयू में हैं। उनकी जगह ऋषभ पंत ने टीम की कप्तानी की।

    गेंदबाजों ने किया कमाल

    मैच के बाद बावुमा ने कहा कि उनकी टीम ये जीत हासिल कर खुश है। उन्होंने कहा कि गेंदबाज उन्हें मैच में लेकर आए और इसका उन्हें फायदा भी मिला। उन्होंने कहा, "जीत से काफी खुश हूं। हम इस तरह के मैचों का हिस्सा बनना चाहते थे और परिणाम के सही हिस्से में रहना चाहते थे। हमारे लिए ये मुश्किल था, लेकिन हमारे गेंदबाजों ने हमें मैच में वापस ला दिया। हम अपने गेंदबाजों को लगातार बदलने में सफल रहे और इसने हमारे लिए काम किया। हमारे गेंदबाजों ने जब भी हमें जरूरत पड़ी हमें मैच में लेकर आए।"

    ये रहा टर्निंग प्वाइंट

    बावुमा ने कहा कि उनकी और कार्बिन बोश्च के बीच हुई साझेदारी मैच का टर्निंग प्वाइंट रही क्योंकि इस साझेदारी ने टीम को उतने रनों तक पहुंचा दिया था जहां इस विकेट पर टीम लड़ाई कर सके। दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी हुई जिसके दम पर साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 153 रन बनाते हुए भारत को 124 रनों का टारेगट दिया। बावुमा ने दूसरी पारी में संघर्ष करते हुए नाबाद 55 रन बनाए। उन्होंने 136 गेंदों पर चार चौकों की मदद से ये रन बनाए। बोश्च ने 37 गेंदों पर 25 रन बनाए।

    बावुमा ने कहा, "मेरी और बोश्च की साझेदारी अच्छी थी। इस सुबह पिच ने अच्छा खेल दिखाया। ये ज्यादा खराब नहीं थी। ये हमेशा नहीं होता कि आप 120 रन बनाए और विश्वास करें की हम मैच जीत जाएंगे। कप्तानी तभी अच्छी होती है जब खिलाड़ी अच्छे होते हैं।"

    यह भी पढ़ें- IND vs SA 1st Test: रस्सी जल गई पर बल नहीं... हार के बाद कोच Gautam Gambhir ने पिच को लेकर जो कहा, वो कर रहा हैरान

    यह भी पढ़ें- ICC World Test Championship Points Table: साउथ अफ्रीका की बल्ले-बल्ले, हार से भारत समेत इस टीम को तगड़ा नुकसान