Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs SA T20 World Cup 2022: भारत की हार से निराश शोएब अख्तर बोले- इंडिया ने हमें मरवा दिया

    IND vs SA T20 World Cup 2022 भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पर्थ में खेले गए मैच में टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप के जीत का सिलसिला थम गया। टीम इंडिया के इस हार से पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने का राह मुश्किल हो गई है।

    By Jagran NewsEdited By: Sameer ThakurUpdated: Mon, 31 Oct 2022 11:08 AM (IST)
    Hero Image
    IND vs SA T20 World Cup 2022: शोएब अख्तर और टीम इंडिया (डिजाइन फोटो)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप में लगातार दो जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल में नंबर 2 पर खिसक गई है और साउथ अफ्रीका टेबल टॉपर बन गई है। साउथ अफ्रीका की पेस बेट्री के सामने भारत की बल्लेबाजी नहीं चली और टीम निर्धारित ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 133 रन ही बना पाई। नतीजा टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप की पहली हार झेलनी पड़ी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत की हार से पाकिस्तान की राह मुश्किल

    भारत और साउथ अफ्रीका के इस मैच पर पाकिस्तान टीम भी आस लगाकर बैठी थी। उन्हें भरोसा था कि टीम इंडिया जीत दर्ज कर उनकी उम्मीदों को पंख देगी लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ और भारत की इस हार से पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की लगभग सारे दरवाजे बंद हो गए।

    भारत की हार से शोएब अख्तर हुए निराश

    टीम इंडिया के इस हार से पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर काफी निराश हुए। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से कहा कि "इंडिया ने हमें मरवा दिया। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के बल्लेबाज, साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाजी के सामने पूरी तरह से एक्सपोज हो गए। यदि वो थोड़ा धैर्य से खेलते तो 150 का स्कोर बना सकते थे।

    अख्तर ने कहा "पाकिस्तान टीम के आगे का सफर अब लगभग खत्म हो चुका है लेकिन बावजूद इसके वह अपनी टीम का समर्थन करेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने साउथ अफ्रीका के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा दावेदार भी बताया।

    टीम इंडिया के बाकी बचे मैच

    टीम इंडिया को अभी दो मैच और खेलने हैं। टीम पहले बांग्लादेश के साथ एडिलेड में भिड़ेगी। यह मुकाबला 2 नवंबर को होगा जबकि टीम इंडिया सुपर-12 के अपने आखिरी मैच में 6 नवंबर को जिम्बाब्वे के खिलाफ उतरेगी। अब टीम के पास मौका है कि वो दोनों मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर खत्म करे। 

    यह भी पढ़ें-IND vs SA T20 World Cup 2022: क्या 2011 का संयोग दिलाएगा टीम इंडिया को 2022 का टी20 वर्ल्ड कप

    युवराज, गंभीर, रोहित, कोहली व राहुल की इस खास लिस्ट में शामिल हुए सूर्यकुमार यादव, लगाया बैक-टू-बैक अर्धशतक