Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवराज, गंभीर, रोहित, कोहली व राहुल की इस खास लिस्ट में शामिल हुए सूर्यकुमार यादव, लगाया बैक-टू-बैक अर्धशतक

    India vs South Africa T20 World Cup 2022 सूर्यकुमार यादव ने टी20 वर्ल्ड कप के तीम मैचो में से पिछले दो मैचों में बैक-टू-बैक अर्धशतक लगाया। अपनी इन अर्धशतकीय पारियों के दम पर उन्होंने कुछ भारतीय दिग्गजों की लिस्ट में अपना नाम शुमार कर लिया।

    By Sanjay SavernEdited By: Updated: Mon, 31 Oct 2022 07:08 AM (IST)
    Hero Image
    भारतीय टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (एपी फोटो)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। सूर्यकुमार यादव की तारीफ में जितने भी शब्द हम कह लें, वो कम ही पड़ेगा। वो भारत के लिए इस वक्त टी20 वर्ल्ड कप में हर परिस्थिति में कितनी बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं वो पूरी दुनिया देख रही है। इस वर्ल्ड कप के पहले लीग मैच में वो पाकिस्तान के खिलाफ नहीं चल पाए थे, लेकिन इसके बाद नीदर लैंड के खिलाफ नाबाद 51 रन और फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेहद विषम परिस्थिति में उन्होंने 68 रन की पारी खेलकर टीम को स्कोर को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाने का काम किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    170 की स्ट्राइक रेट से सूर्यकुमार यादव ने बनाए रन

    साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम ने एक समय पर 49 रन पर 5 टाप के विकेट गंवा दिए थे और इस परिस्थिति के बाद सूर्यकुमार यादव की इस पारी ने साबित कर दिया कि वो किसी भी खराब स्थिति में बल्लेबाजी कर सकते हैं। पांच बेहतरीन बल्लेबाजों के आउट होने के बाद भी सूर्यकुमार यादव ने अपना नैचुरल गेम इस मैच में खेला और उन्होंने 3 छक्कों व 6 चौकों साथ ही 170.00 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। कल्पना करें कि अगर सूर्यकुमार ने ये पारी नहीं खेली होती तो टीम इंडिया का क्या स्कोर होता। इस मैच में भारत ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 133 रन बनाए। 

    दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हुए सूर्यकुमार यादव

    टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पहले नीदरलैंड और फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने बैक-टू-बैक अर्धशतक लगाया और युवराज सिंह, गौतम गंभीर, रोहित शर्मा, विराट कोहली व केएल राहुल की खास लिस्ट में शुमार हो गए। दरअसल सूर्यकुमार यादव से पहले सभी बल्लेबाज भारत की तरफ से टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में बैक-टू-बैक अर्धशतक लगा चुके हैं और अब सूर्य भी इनकी इस लिस्ट में शामिल हो गए। 

    एक T20WC टूर्नामेंट में IND के लिए बैक टू बैक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज- 

    -2007 में गौतम गंभीर (51, 58)

    -2007 में युवराज सिंह (58, 70)

    -2014 में रोहित शर्मा (62, 56*)

    -2014 में विराट कोहली (54, 57*)

    -2014 में विराट कोहली (72*, 77)

    -2016 में विराट कोहली (82*, 89*) 

    -2021 में केएल राहुल (69, 50)

    -2022 में विराट कोहली (82*, 62*)

    -2022 में सूर्यकुमार यादव (51*, 50*)*

    View this post on Instagram

    A post shared by ICC (@icc)