Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs SA: हार्दिक पांड्या के आने से टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमी हुई दूर, सूर्यकुमार यादव हुए बेफ्रिक

    Updated: Mon, 08 Dec 2025 08:06 PM (IST)

    एशिया कप-2025 फाइनल से पहले चोटिल हुए हार्दिक पांड्या अब वापसी को तैयार हैं। उन्होंने सैयाद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपना बेहतरीन खेल दिखाया और अब वह सा ...और पढ़ें

    Hero Image

    सूर्यकुमार यादव ने हार्दिक पांड्या को लेकर कही बड़ी बात

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव का कहना है कि हार्दिक पंड्या की वापसी उस रणनीतिक गहराई और संतुलन को फिर से मजबूती देगी जिसने एशिया कप में भारत की शानदार सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मंगलवार से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज में यह संतुलन टीम के लिए बड़ी ताकत साबित हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाएं पैर की चोट के कारण एशिया कप फाइनल से बाहर रहे भारत के स्टार ऑलराउंडर पांड्या अब पूरी तरह से फिट हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वापसी के बाद उन्होंने बेहतरीन फॉर्म भी दिखाई है। अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले उनकी मौजूदगी टीम को वैसा ही लचीलापन और संतुलन देती है जैसा भारत ने एशिया कप के दौरान दिखाया था। खासकर नई गेंद से उनकी गेंदबाजी भारत को तीन या चार स्पिनर खिलाने की सुविधा देती है जो टीम संयोजन को काफी मजबूत बनाती है।

    मिलता है फायदा

    कटक के बराबाती स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला जाने वाले मैच से पहले सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार ने कहा, "एशिया कप में जब वह नई गेंद से गेंदबाजी कर रहे थे, तब उन्होंने प्लेइंग इलेवन को लेकर कई विकल्प और संयोजन खोल दिए थे। यही उनकी खासियत है। बड़े मैचों और आईसीसी टूर्नामेंटों में उनका अनुभव टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उनकी मौजूदगी टीम को बेहतरीन संतुलन देगी।"

    पांड्या कटक एक दिन पहले पहुंचे और अकेले अभ्यास किया। उन्होंने सोमवार के वैकल्पिक अभ्यास में हिस्सा नहीं लिया, लेकिन कप्तान ने स्पष्ट किया कि पांड्या और गर्दन की अकड़न से उबर चुके शुभमन गिल दोनों ही उपलब्ध रहेंगे।
    सूर्यकुमार ने कहा, "फिलहाल दोनों बिल्कुल फिट और स्वस्थ दिखाई दे रहे हैं।"

    तुरंत शुरू हो गई थी तैयारी

    भारत के लिए यह सीरीज फरवरी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले 10 मैचों की तैयारी का पहला पड़ाव है। हालांकि सूर्यकुमार का मानना है कि टीम की असली तैयारी काफी पहले शुरू हो चुकी थी। उन्होंने कहा, "हमारी 2026 टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी तो 2024 वर्ल्ड कप जीतने के तुरंत बाद ही शुरू हो गई थी। तब से ही हम नई-नई चीजें आजमा रहे हैं और अब तक सब हमारे लिए बेहद सफल साबित हुई हैं।"

    यह भी पढ़ें- IND vs SA: शुभमन गिल ने अपनी फिटनेस पर दिया बड़ा अपडेट, चोट के दर्द से लेकर वापसी की खुशी तक, बताई पूरी दास्तां

    यह भी पढ़ें- IND vs SA T20: साउथ अफ्रीका से भिड़ने के लिए भारत तैयार, टीम इंडिया में नहीं होगा कोई बदलाव