IND vs SA: Arshdeep Singh की सफलता के पीछे KL Rahul का रहा बड़ा हाथ, 'प्लेयर ऑफ द मैच' जीतने के बाद युवा गेंदबाज ने किया खुलासा
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले वनडे मैच (IND vs SA) में भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया। उन्हें मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। अर्शदीप को उनके दमदार प्रदर्शन के लिए ये अवॉर्ड मिला। उन्होंने इस धांसू प्रदर्शन का श्रेय कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को दिया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Arshdeep Singh Statement: भारतीय टीम ने जोहानिसबर्ग में खेले गए पहले वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हराया। भारतीय गेंदबाजों के आगे अफ्रीकी बल्लेबाज रन बनाने को तरसते हुए नजर आए। पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका (IND vs SA 1st ODI) की टीम 27.3 ओवर पर केवल 116 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
इसके जवाब में 117 रन का लक्ष्य भारतीय टीम ने 16.4 ओवर में हासिल कर लिया। 200 गेंद बाकी रहते ही भारत ने पहला वनडे अपने नाम किया। पहले मैच में साई सुदर्शन 55 रन बनाकर नाबाद लौटे। श्रेयस अय्यर ने 52 रन की पारी खेली।
इस मैच में अर्शदीप सिंह ने पांच विकेट झटके और उन्हें मैच के बाद इस प्रदर्शन का इनाम मिला। अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को पहले वनडे के बाद प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। अर्शदीप ने अपने धांसू परफॉर्मेंस का क्रेडिट किसे दिया आइए जानते हैं?
Arshdeep Singh ने पहले वनडे में अपने शानदार परफॉर्मेंस का KL Rahul को दिया क्रेडिट
दरअसल, पहले वनडे मैच (IND vs SA) में भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। अर्शदीप को उनके दमदार प्रदर्शन के लिए ये अवॉर्ड मिला। उन्होंने इस धांसू प्रदर्शन का श्रेय कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को दिया। उन्होंने कहा कि मैं राहुल भाई को शुक्रिया कहना चाहता हूं, जिन्होंने कहा था कि तुम्हें मजबूत वापसी करने के बारे में सोचना है और पांच विकेट लेने का इरिदा बनाना चाहिए। मैं इस पल को इंजॉय कर रहा हूं। भगवान और टीम मैनेजमेंट का शुक्रिया अदा करता हूं।
Arshdeep Singh ने साउथ अफ्रीका की धरती पर रचा इतिहास
बता दें कि अर्शदीप सिंह वनडे में दक्षिण अफ्रीका की धरती पर पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले साल 2018 में युजवेंद्र चहल ने ये काम किया था, जिन्होंने 22 रन देकर 5 विकेट लिए थे।
चहल से पहले डरबन में आशीष नेहरा ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2003 में 23 रन देकर 6 विकेट लिए थे। अर्शदीप सिंह ने इसके साथ ही साउथ अफ्रीका की धरती पर इतिहास रचा। अर्शदीप भारत के इकलौते ऐसे तेज गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने साउथ अफ्रीका की धरती में उनके खिलाफ वनडे में 5 विकेट चटकाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।