IND vs SA 1st ODI: भारतीय गेंदबाजों के आगे Aiden Markram की सेना ढेर, 15 साल बाद South Africa को मिली ODI की सबसे बड़ी हार
South Africa Biggest ODI Defeat भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज (IND vs SA) के पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। पहले वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका को 27.3 ओवर में 116 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में 16.4 ओवर में दो विकेट के नुकसान से लक्ष्य हासिल किया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। South Africa Biggest ODI Defeat: भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। पहले वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका को 27.3 ओवर में 116 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में 16.4 ओवर में दो विकेट के नुकसान से लक्ष्य हासिल किया।
साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने नाबाद 55 रन की पारी खेली और अपने डेब्यू मैच को खास बनाया। उनका साथ श्रेयस अय्यर ने दिया, जिनके बल्ले से 52 रन की पारी निकली। इस मैच में मिली हार के बाद साउथ अफ्रीका के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ा, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए शेष गेंद के लिहाज से वनडे में ये दूसरी सबसे बड़ी हार है, जबकि भारत की ये चौथी बड़ी जीत है।
IND vs SA 1st ODI: 15 साल बाद South Africa को मिली ODI की सबसे बड़ी हार
दरअसल, वनडे में गेंद के लिहाज से साउथ अफ्रीका (South Africa) को साल 2008 में नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ी हार मिली थी। इसके बाद आज भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका (IND vs SA) की टीम को 200 गेंद बाकी रहते ही ये हार मिली, जो कि गेंद के लिहाज से वनडे की दूसरी सबसे बड़ी हार है। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 263 गेंद बाकी रहते जीत हासिल की थी, जो कि वनडे में शेष गेंद के लिहाज से उसकी सबसे बड़ी जीत है।
गेंदें शेष रहने के लिहाज से दक्षिण अफ्रीका की वनडे में सबसे बड़ी हार
215 रन, दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, नॉटिंघम, 2008
200 रन, दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, जोहान्सबर्ग, 2023*
188 रन, दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 2002
185 रन, दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, दिल्ली, 2022
IND vs SA: भारत ने पहले वनडे में साउथ अफ्रीका को चटाई धूल
साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया, जो कि गलत साबित रहा। पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका (South Africa) की टीम की खराब शुरुआत रही। टीम की तरफ से रीजा हेंड्रिक्स को अर्शदीप सिंह ने बिना खाता खोले ही पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद टोनी दे जोरजी ने पारी को संभालने का प्रयास किया। वह 28 रन ही बना सके। रेसी वेन डर डुसेन भी शून्य पर आउट हुए।
कप्तान एडन भी कुछ खास नहीं कर सके और 12 रन बनाकर आउट हुए। हेनरिक भी 6 रन ही बना सके, मिलर 2 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 27.3 ओवर में 116 रन बनाकर ऑलआउट हुई। अर्शदीप सिंह ने 5 विकेट, आवेश ने 4 विकेट और कुलदीप ने 1 विकेट झटके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।