Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    IND vs PAK T20 World Cup 2022: जिस हार में बड़े-बड़े टूट जाते हैं, देखिए कैसे बाबर टीम का हौसला बढ़ाते हैं

    By Sameer ThakurEdited By:
    Updated: Mon, 24 Oct 2022 03:14 PM (IST)

    IND vs PAK T20 World Cup 2022 भारत के खिलाफ रोमांचक मुकाबले के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने टी ...और पढ़ें

    IND vs PAK T20 World Cup 2022: बाबर आजम वीडियो (फोटो क्रेडिट ट्विटर)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के मैदान पर जो हुआ वो रोज-रोज नहीं होता। ऐसे मैच के कारण ये बात और पुख्ता होती है कि क्रिकेट को क्यों अनिश्चित्ताओं का गेम कहा जाता है? मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 90,000 से ज्यादा दर्शकों के बीच इस रोमांचक मुकाबले को शायद ही कोई क्रिकेट फैंस भूल पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न टीम इंडिया इस जीत को कभी भूल पाएगी और न पाकिस्तान के मन से ये हार ओझल होगी। जब इतना क्लोज जाकर कोई टीम मुकाबला हारती है तो बहुत मुश्किल होता है इस हार से निकलना। लेकिन कप्तान अगर बाबर आजम जैसो हो तो ये इतना भी मुश्किल नहीं लगता।

    यदि आप भी इस वीडियो को देखेंगे तो समझ जाएंगे हम क्यों ऐसा कह रहे हैं कि जिस हार से बड़े-बड़े टूट जाते हैं देखिए बाबर कैसे अपने टीम का हौंसला बढ़ाते हैं।

    मैच के बाद बाबर ने बढ़ाया टीम का हौंसला

    इस हार से बाहर निकलते हुए पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने जबरदस्त तरीके से अपने टीम का हौसला बढ़ाया। पीसीबी द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में बाबर पूरी टीम को मोटिवेट करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में बाबर न केवल आखिरी ओवर करने वाले नवाज का हौसला बढ़ा रहे हैं बल्कि पूरी टीम से कह रहे हैं कि यह केवल शुरुआत है और अभी पूरा टुर्नामेंट बाकी है।

    बाबर ने नवाज को बताया मैच विनर

    इस वीडियो में आखिरी ओवर डालने वाले मोहम्मद नवाज का हौसला बढ़ाते हुए बाबर कहते हैं कि "नवाज, तू मैच विनर है मेरा। हमेशा तेरे पर भरोसा रहा है और रहेगा। तूने मैच जिताए हैं और आगे भी जिताएगा। बड़ी अच्छी कोशिश थी। प्रेशर था लेकिन तू इतना क्लोज लेकर गया गेम। जो भी चीज है यहां छोड़कर जाना है आगे जाकर नए सिरे से शुरू करना है। हम एक टीम के तौर पर बहुत अच्छा खेले हैं। हम न किसी एक की वजह से हारे हैं और न किसी एक की वजह से जीतेंगे। पूरी टीम के तौर पर हम हारे हैं। किसी एक के कारण हमारी हार नहीं हुई है।" आपको बता दें कि आखिरी ओवर में टीम इंडिया को 16 रनों की दरकार थी और टीम ने 4 विकेट से जीत हासिल कर ली।

    यह भी पढ़ें-IND vs PAK T20 World Cup 2022: नो बॉल, सिक्सर, विकेट और विवादों से भरा रहा आखिरी ओवर का रोमांच

    Virat Kohli Innings: विराट को न समझाते हार्दिक तो मैच का परिणाम कुछ और होता, देखें दोनों के बीच ये बातचीत