Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Virat Kohli Innings: विराट को न समझाते हार्दिक तो मैच का परिणाम कुछ और होता, देखें दोनों के बीच ये बातचीत

    By Sameer ThakurEdited By:
    Updated: Mon, 24 Oct 2022 11:31 AM (IST)

    Virat Kohli Innings पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई विराट कोहली की बेस्ट टी20 पारी को लेकर हार्दिक पांड्या ने उनसे बात की है। दोनों की इस बातचीत में कई चीज ...और पढ़ें

    Virat Kohli Innings: हार्दिक पांड्या और विराट कोहली (फोटो क्रेडिट ट्विटर)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। मेलबर्न में खेले गए पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने अपने T20I करियर की सबसे बेस्ट इनिंग खेलकर असंभव सी दिख रही जीत को संभव कर दिया। इस जीत के साथ ही भारत अपने ग्रुप में टॉप पर पहुंच गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैच के बाद कोहली के साथ 113 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी करने वाले हार्दिक पांड्या ने उनसे बात की। इस बातचीत में दोनों ने खुल कर उस पारी और उस साझेदारी के बारे में बात की है।

    बीसीसीआइ ने एक वीडियो के माध्यम से दोनों की बातचीत ट्विटर पर साझा की है। जिसमें कई बातें सामने आई है। 4 विकेट गिरने के बाद कोहली बड़े शॉट्स लगाना चाहते थे लेकिन हार्दिक ने उन्हें शांत रखा और गेम को क्लोज ले जाने के लिए प्रेरित किया।

    दबाव में था मैं, हार्दिक ने रखा शांत-विराट

    इस बातचीत में विराट कोहली ने न केवल अपनी इस पारी को टी20 करियर की बेस्ट पारी करार दिया बल्कि इस बात का भी खुलासा किया कि वह 31 रन के स्कोर पर 4 विकेट खोने के बाद काफी दबाव में थे और कुछ लंबे शॉट्स खेलना चाहते थे लेकिन हार्दिक ने उन्हें शांत रखने में मदद की और कहा कि हम गेम को और क्लोज लेकर जाएंगे। आपको बता दें कि दोनों ने 5वें विकेट के लिए 113 रन जोड़े जिसने टीम इंडिया की मैच में वापसी करा दी।

    कोहली के अलावा कोई नहीं मार सकता वो शॉट-हार्दिक

    टीम इंडिया को जब 8 गेंदों पर 28 रनों की दरकार थी और हारिस रउफ शानदार गेंदबाजी कर रहे थे तब कोहली ने उनके आखिरी दो गेंदों पर दो छक्के लगाए। उन्होंने एक छक्का सामने की ओर जबकि दूसरा छक्का लेग ग्लांस करते हुए मारा। इन दो शॉट की प्रशंसा करते हुए हार्दिक ने कहा कि उन्होंने अपने पूरे क्रिकेट करियर में ऐसा शॉट नहीं देखा और उन्हें लगता है कि कोहली के अलावा कोई ये शॉट नहीं खेल सकता था।