IND vs PAK T20 WC: एबी डिविलियर्स भी चाहते हैं, इन दो देशों के बीच हो T20 World Cup का फाइनल
IND vs PAK T20 WC फैंस के अलावा पूर्व क्रिकेटर भी चाहते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप में उन्हें भारत और पाकिस्तान की महाटक्कर देखने को मिले। साउथ अफ्रीका के ...और पढ़ें

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप 2022 की 4 सेमीफाइनलिस्ट टीम तय हो गई है। ग्रुप 1 से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम तो ग्रुप 2 से टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीम ने अंतिम चार में जगह बनाई है। हालांकि, टीम इंडिया अपने ग्रुप में 8 अंकों के साथ टॉप पर रही थी। जब से पाकिस्तान ने अंतिम चार में एंट्री मारी है इस बात की चर्चा जोरों पर है कि क्या 15 साल बाद, एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीम भिड़ेगी?
भारत और पाकिस्तान के फैंस के अलावा कई बड़े क्रिकेटर भी इस बात की हिमायत कर रहे हैं कि फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने हो। साउथ अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज और 360 डिग्री के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स भी चाहते हैं कि इस बार का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच हो।
.jpg)
इसके लिए उन्होंने ट्वीटर पर एक पोल क्रिएट किया था जिसमें 70 प्रतिशत लोग चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान फाइनल खेले। इस पोल के परिणाम के साथ डिविलियर्स ने अपना मत बताया है और कहा है कि वह भी चाहते हैं कि ये दो टीम आपस में भिड़े। हालांकि, साथ ही उन्होंने न्यूजीलैंड और इंग्लैंड टीम की भी प्रशंसा की है और कहा है कि इस बार का सेमीफाइनल सबसे रोचक होगा।
.jpg)
सुपर-12 में भिड़ चुकी है दोनों टीम
भारत ने टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में पाकिस्तान को बेहद रोमांचक मुकाबले में हराया। उस मैच में टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। आखिरी गेंद तक चले उस मैच में विराट कोहली ने 53 गेंद पर नाबाद 82 रन की पारी खेली थी जिसे उनके T20I करियर का बेस्ट इनिंग माना जा रहा है।
फाइनल मुकाबले की बात करें तो दोनों टीम 2007 में भिड़ी थी जहां टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर पहली बार इस खिताब पर कब्जा जमाया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।