Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बल्लेबाजी में लाना है 'फायर' तो बाबर को आना होगा नीचे, अफरीदी ने सेमीफाइनल से पहले पाकिस्तान को दी सलाह

    By Jagran NewsEdited By: Sameer Thakur
    Updated: Mon, 07 Nov 2022 03:18 PM (IST)

    सेमीफाइनल मैच से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को बल्लेबाजी क्रम में नीचे आने की सलाह दी है। साथ ही उन्ह ...और पढ़ें

    Hero Image
    पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम और शाहिद अफरीदी (डिजाइन फोटो)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। साउथ अफ्रीका के खिलाफ नीदरलैंड टीम की उलटफेर ने पाकिस्तान टीम को टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। हालांकि इस मैच से पहले किसी को भी यह अंदेशा नहीं था कि पाकिस्तान की टीम अंतिम चार में जगह बना पाएगी लेकिन रविवार की सुबह यह कारनामा तब हुआ जब नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को 13 रन से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2022 का छठा उलटफेर किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी पाक

    टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में 9 नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान की टीम का सामना न्यूजीलैंड से होगा। पाकिस्तान के लिए यह आसान बिल्कुल नहीं होगा क्योंकि इस वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड ने काफी प्रभावी क्रिकेट खेली है। इस महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के लिए पाकिस्तान से एक सलाह आई है।

    उन्हें यह सलाह पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने दी है। शाहीद अफरीदी ने कहा कि आगे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए 'हमें टॉप ऑर्डर में फायर पावर की जरुरत है।' इसके लिए उन्होंने कप्तान बाबर आजम को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने की सलाह दी है।

    शाहिद अफरीदी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि "हमें टॉप ऑर्डर में अपना नजरिया बदलने की जरुरत है और इसके लिए हमें टॉप आर्डर बल्लेबाजी में फायर पॉवर लानी होगी। उन्होंने मोहम्मद हारिस को रिजवान के साथ ओपनिंग करवाने की सलाह दी है।" इसके साथ ही उन्होंने कहा कि "आपको मैच जीतने के लिए कठोर और संतुलित बल्लेबाजी क्रम में लचीला होना चाहिए।"

    दिलचस्प रहा पाकिस्तान का सफर

    पाकिस्तान टीम के सेमीफाइनल तक के सफर की बात करें तो यह काफी दिलचस्प रहा है। नीदरलैंड के उलटफेर करने के कारण ही टीम सेमीफाइनल तक पहुंच पाई नहीं तो अपने शुरुआती दो मैच हारने के बाद टीम लगभग इस टुर्नामेंट की रेस से बाहर हो चुकी थी। लेकिन उसके बाद उसने तीन लगातार जीत दर्ज की। 

    यह भी पढ़ें- Virat Kohli: जिम्बाब्वे के इस खिलाड़ी को पछाड़कर "ICC Men's Player of the Month" बने विराट कोहली

    Danushka Gunathilaka: बेल की अर्जी खारिज होने के बाद बढ़ी क्रिकेटर की मुश्किलें, बोर्ड ने भी उठाया सख्त कदम