Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूर्यकुमार यादव ने T20I के 20वें ओवर में 400 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं इतने रन, सिर्फ एक बार हुए हैं आउट

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Mon, 07 Nov 2022 06:39 PM (IST)

    Suryakumar Yadvav सूर्यकुमार यादव की कोशिश होती है कि वो टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा देर तक क्रीज पर टिकें और ज्यादा से ज्यादा रन बनाए। इसका सबसे बड़ा ...और पढ़ें

    Hero Image
    टीम इंडिया के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (एपी फोटो)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव एक नई उम्मीद बनकर सामने आए हैं जो भारत के लिए विषम परिस्थितियों में संकटमोचक साबित हो रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने दिखाया है कि बेहद खराब से खराब कंडीशन आने पर किस तरह से रन बनाया जा सकता है और टीम के लिए जीत का आधार तैयार किया जा सकता है। जिस मध्यक्रम (नंबर 4) को लेकर भारतीय टीम में ना जाने कितने प्रयोग किए गए और कितने खिलाड़ियों को आजमाया गया फिलहाल वो खिलाड़ी मिल चुका है और इसके फायदे भी नजर आ रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूर्यकुमार ने 2022 में 550 गेंदों पर 1026 रन बनाए

    टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 मुकाबलों में भी उन्होंने भारत के लिए कठिन परिस्थिति में रन बनाए और जिम्बाब्वे के खिलाफ भी कुछ ऐसा ही थी जब भारतीय टीम ने 4 विकेट 101 रन पर गंवा दिए थे और 14वां ओवर चल रहा था। इसके बाद सूर्यकुमार ने किस तरह से खेला और भारतीय टीम को सुरक्षित स्कोर पर पहुंचाया ये सबने देखा। अपनी इस पारी के बाद सूर्यकुमार यादव एक कैलेंडर ईयर में भारत की तरफ से 1000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज तो बने ही साथ ही साथ साल 2022 में ये उपलब्धि हासिल करने वाले बल्लेबाज भी बने। उन्होंने इस साल 550 गेंदों पर 1026 रन बनाए हैं। 

    T20I में 20वें ओवर में 400 की स्ट्राइक रेट से बनाए रन

    सूर्यकुमार यादव चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आते हैं और ज्यादातर उनकी कोशिश यही रहती है कि वो आखिरी तक टीम के लिए खेलें और ज्यादा से ज्यादा रन जुटाएं। टी20 प्रारूप में कई ऐसे मौके आए भी हैं कि वो आखिरी में नाबाद पवेलियन लौटते हैं। ऐसे में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अगर 20वें ओवर में उनके द्वारा रन बनाने की बात की जाए तो उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने अब तक खेले अपने सभी मैचों में 20वें ओवर में कुल 18 गेंदों का सामना किया है और इसमें 400 की स्ट्राइक रेट से साथ कुल 72 रन बनाए हैं। वहीं 18 गेंदों में उन्होंने 10 छक्के लगाए हैं और चौका मारा है जबिक 2 डाट गेंदें खेली हैं। इस दौरान वो सिर्फ एक ही बार आउट  हुए हैं। 

    T20I में 20वें ओवर में सूर्यकुमार यादव:

    रन - 72

    गेंद - 18

    स्ट्राइक रेट - 400

    छक्के - 10

    चौता - 1

    डाट बाल - 2

    आउट - 1