Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs NZ ODI: वनडे में कम होते रोमांच और स्टेडियम में खाली कुर्सियों पर केन विलियमसन ने जताई चिंता

    By Jagran NewsEdited By: Sameer Thakur
    Updated: Thu, 24 Nov 2022 10:28 AM (IST)

    IND vs NZ ODI भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज से पहले केन विलियमसन ने वनडे क्रिकेट को लेकर फैंस के बीच कम होती लोकप्रियता के बारे में बात की है। उन्होंने बाइलेटरल सीरीज को लेकर बात कही है।

    Hero Image
    केन विलियमसन, कप्तान न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (फोटो क्रेडिट ट्विटर)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। टी20 क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता और वनडे क्रिकेट के कम होते रोमांच ने इसको लेकर फैंस सहित क्रिकेटरों की चितिंत कर दिया है। हाल ही में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर हुए ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेल गए वनडे मैच में दर्शकों की कम उपस्थिति ने इस मुद्दे को फिर से चर्चा के बीच ला दिया है कि क्या फैंस के बीच वनडे क्रिकेट की दीवानगी कम होते जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs NZ वनडे सीरीज में भी सता रहा डर

    25 नवंबर से भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। ऐसे में फैंस की कमी का डर इस सीरीज को लेकर भी सता रहा है। वह भी तब, जब इस दौरे पर रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे स्टार खिलाड़ी मौजूद नहीं है।

    सीरीज से पहले जब केन विलियमसन को इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि "मुझे लगता है कि यह देखना दुर्भाग्यपूर्ण था, लेकिन साथ ही यह स्थिति ये भी बताता है कि क्रिकेट कितनी मात्रा में हो रहा है। इसमें कोई संदेह नहीं है आइसीसी इवेंट की लोकप्रियता है। लेकिन हमें इस बारे में ज्यादा ध्यान देने की जरुरत है कि मैच में रोमांच हो खास तौर पर बाइलेटरल सीरीज।"

    जब उनसे वनडे क्रिकेट की लोकप्रियता में कमी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि "यह बहुत कठिन है और इसे दूर करना होगा। मुझे नहीं पता यह किस तरह से होगा, लेकिन इसे अधिक रोमांचक बनाने के लिए बात होनी चाहिए जैसे कि नियम में बदलाव आदि।"

    भारत 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 25 नवंबर को ऑकलैंड में करेगा। दूसरा और तीसरा मैच क्रमश: 27 और 30 नवंबर को हैमिल्टन और क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। इससे पहले टीम इंडिया ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में 3 मैचों की टी20 सीरीज को 1-0 से जीत लिया था। 

    यह भी पढ़ें- Shikhar Dhawan: शिखर धवन ने खोला जिम्बाब्वे दौरे पर आखिरी वक्त में कप्तानी से हटाए जाने का राज

    मैं द्रविड़ को हटाने नहीं कह रहा पर टी20 कोचिंग के लिए आशीष नेहरा सही विकल्प- हरभजन सिंह