Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: ऋषभ पंत को लेकर भड़के सुनील गावस्कर, इस बात को लेकर दिखाया गुस्सा, लाइव टीवी पर सुनाई खरी-खोटी

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 08:07 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनीव गावस्कर ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को जमकर खरी खोटी सुनाई है और इसका कारण ऋषभ पंत हैं। पंत के साथ इंग्लैंड ने कुछ ऐसा कर दिया जो गावस्कर को नगवार गुजरा। इसी को लेकर गावस्कर कमेंट्री करते हुए भड़क गए और जमकर सुना दी।

    Hero Image
    ऋषभ पंत लॉर्ड्स में पूरा नहीं कर सके शतक

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टेस्ट टीम के नए उप-कप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने लॉर्ड्स मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार पारी खेली। वह शतक की तरफ आसानी से जा रहे थे तभी केएल राहुल को सैकड़ा पूरा करने का मौका देने के प्रयास में रन आउट हो गए। इस पारी के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर नाराज हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंत ने इस मैच में 112 गेंदों पर आठ चौके और दो छक्कों की मदद से 74 रनों की पारी खेली। उन्होंने केएल राहुल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 141 रनों की साझेदारी की। लंच होने से पहले आखिरी ओवर में पंत इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की सीधी थ्रो पर रन आउट हो गए।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: टूटी उंगली के बाद भी पंत ने बजा दी अंग्रेजों की बैंड, अपने स्टाइल में ठोकी फिफ्टी, देखते रह गए इंग्लैंड वाले

    इस बात से नाराज हुए गावस्कर

    पंत को मैच के पहले दिन विकेटकीपिंग करते हुए बाएं हाथ की तर्जनी उंगली में चोट लग गई थी। इसी कारण उन्होंने इंग्लैंड की पारी में विकेटकीपिंग नहीं की। वह चोट के बाद भी बल्लेबाजी करने उतरे। इंग्लैंड की टीम इस बात को जानती थी और उसने कुछ देर के लिए पंत को रोकने के लिए बाउंसर गेंदों का इस्तेमाल किया ताकि पंत को दोबारा चोट लग जाए। उनको लग भी गई थी। जब वह 48 रन पर थे तब स्टोक्स की गेंद उनकी उंगली में लग गई थी जिसे देखने के लिए फिजियो आए थे। हालांकि, पंत ने दम दिखाया और दोबारा बैटिंग की। उन्होंने स्टोक्स की बाउंसर पर छक्का मारकर ही अपना अर्धशतक पूरा किया।

    इंग्लैंड की पंत के खिलाफ इसी रणनीति को लेकर गावस्कर गुस्सा हो गए। उन्होंने तीसरे दिन कमेंट्री करते हुए कहा, "आज जितनी गेंदें फेंकी गई हैं उनमें से 56 प्रतिशत शॉर्ट गेंद रही हैं। उन्होंने बाउंड्री पर चार फील्डर लगा रखे हैं जो बाउंसर के लिए तैयार हैं। मेरे लिए ये क्रिकेट नहीं है। जब वेस्टइंडीज शॉर्ट गेंदबाजी करती थी जब ये लोग नियम लेकर आए कि एक ओवर में दो बाउंसर ही फेंकी जा सकेंगी। ये वेस्टइंडीज की ताकत को कम करना था।"

    उन्होंने कहा, "अब हम देख रहे हैं कि बाउंसर गेंदें फेंकी जा रही हैं। जो फील्ड लगाई गई है उसे देखिए। ये क्रिकेट नहीं है। लेग साइड में छह फील्डर से ज्यादा नहीं हो सकते। अगर सौरव गांगुली मेरी बात सुन रहे हों जो आईसीसी क्रिकेट कमेटी के चेयरमैन हैं, वह इस बात को सुनिश्चित करें कि अगली बार से लेग साइड पर छह से ज्यादा खिलाड़ी न हों।"

    राहुल ने जमाया शतक

    पंत ने राहुल के लिए जो कुर्बानी दी थी वो काम आई। इस बल्लेबाज ने शतक जमाया जो लॉर्ड्स में उनका दूसरा शतक है। राहुल इस मैदान पर एक से ज्यादा शतक जमाने वाले दूसरे ही भारतीय हैं। उनके अलावा दिलीप वेंगसरकर ने इस मैदान पर भारत के लिए तीन शतक जमाए हैं। सचिन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ी भी लॉर्ड्स पर एक भी टेस्ट शतक नहीं जमा पाए हैं।

    यह भी पढ़ें- Rishabh Pant ने बढ़ाई भारतीय टीम की टेंशन, दूसरे दिन भी मैदान पर नहीं उतरे; जानें बैटिंग करेंगे या नहीं