Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: "Shubman Gill को बनाएंगे निशाना...", दिग्गज ने बना डाला डर का माहौल; टीम इंडिया को रहना होगा अलर्ट

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 02:37 PM (IST)

    इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज निक नाइट (Nick Knight) ने शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर एक बड़ा डरावने वाला बयान दिया हैं। उन्होंने बताया कि गिल को बेन स्टोक्स की सेना विशेष रूप से टेस्ट सीरीज में निशाना बनाएगी। बता दें कि भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG Test Series) टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होना है जो कि 4 अगस्त तक खेला जाएगा।

    Hero Image
    IND vs ENG Test 1: Shubman Gill को बनाएंगे निशाना

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG Test Series) टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होना है। इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के नए कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) से न सिर्फ कप्तान के तौर पर, बल्कि बल्लेबाज के तौर पर भी बेहतरीन प्रदर्शन करने की उम्मीद है। बता दें कि गिल का टेस्ट में घर में प्रदर्शन शानदार रहा है, वहीं उनका विदेशी प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनका विदेशी औसत सिर्फ 27.53 (15 मैचों में 716 रन, 1 शतक) है, जबकि घर में यह 42.03 (17 मैचों में 1177 रन, 4 शतक) है। इसके बावजूद गिल से भारत को 2007 के बाद इंग्लैंड में अपनी पहली सीरीज जिताने की उम्मीद हैं, लेकिन इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज निक नाइट ने इस सीरीज से पहले ऐसा बयान दिया, जिससे गिल एंड कंपनी में डर का माहौल जरूर बन गया होगा।

    Shubman Gill को बनाएंगे निशाना 

    दरअसल, इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज निक नाइट (Nick Knight) ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर डरावना बयान दिया। उन्होंने बताया कि गिल को बेन स्टोक्स की सेना विशेष रूप से निशाना बनाएगी। उन्होंने आगे कहा,

    "मुझे लगता है कि यह बहुत अहम होने वाला है क्योंकि हर टीम और इंग्लैंड ऐसा करेगा। आप शर्त लगा सकते हैं, इंग्लैंड ऐसा करेगा। कोई भी टीम इतनी कमजोर नहीं होती जितनी तब जब उसका कप्तान थोड़ा दबाव और कमजोर महसूस कर रहा हो। इसका पूरे ड्रेसिंग रूम पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ता है, है ना? इसलिए इंग्लैंड शुभमन गिल को निशाना बनाएगा। इंग्लैंड उन्हें आउट करने की कोशिश करेगा। इंग्लैंड उन्हें असहज महसूस कराने की कोशिश करेगा।"

    यह भी पढ़ें: Ben Stokes को भी सताएगी विराट कोहली की याद, संन्‍यास के बाद किए मैसेज का खुलासा किया

    उन्होंने आगे कहा,

    "क्योंकि उन्हें लगेगा कि इसका उनके आस-पास वालों पर भी असर पड़ सकता है। इसलिए शुभमन गिल के लिए यह एक बहुत बड़ी सीरीज है। वैसे, मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं और लंबे समय से रहा हूं। मुझे याद है जब मैंने 18-19 साल की उम्र में शुभमन को न्यूजीलैंड में अंडर-19 विश्व कप में देखा था। और मैंने कहा था, वाह, यह लड़का खेल सकता है।"

    गिल की इस कमजोरी का फायदा उठाएंगे इंग्लिश खिलाड़ी

    नाइट ने गिल की बल्लेबाजी में एक तकनीकी कमी का जिक्र किया। उन्होंने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया,

    "जब मैं भारत में (आईपीएल कमेंट्री के लिए) रहा हूं, तो मैं हमेशा एक ही बात पर जोर देता हूं। कभी-कभी शुभमन के साथ, खासकर जब आप थोड़े आत्मविश्वास की कमी महसूस कर रहे हों और अपनी फॉर्म के लिए थोड़ा संघर्ष कर रहे हों, तो कभी-कभी वह सामने वाला पैर थोड़ा ज्यादा बाहर निकल जाता है। और, इसलिए, शरीर का घूमना और गेंद तक पहुंचना और उस सामने वाले पैड के चारों ओर खेलना। लेकिन हाल ही में, ईमानदारी से कहूं तो मैंने ऐसा बहुत ज्यादा नहीं देखा है।"

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG 1st Test Playing 11: साई का डेब्यू, कुलदीप OUT..., Ravi Shastri की प्लेइंग-11 में कौन-कौन शामिल?