Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG 1st Test Playing 11: साई का डेब्यू, कुलदीप OUT..., Ravi Shastri की प्लेइंग-11 में कौन-कौन शामिल?

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 12:25 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri Indias Playing XI) ने हेडिंग्ले टेस्ट से पहले भारत की अपनी पसंदीदा प्लेइंग-11 चुनी है। भारत को 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस टेस्ट सीरीज के लिए शुभमन गिल को टीम इंडिया का नया कप्तान बनाया गया है।

    Hero Image
    Ravi Shastri ने चुनी भारत के लिए अपनी पसंदीदा प्लेइंग-XI

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri India's Playing XI) ने हेडिंग्ले टेस्ट से पहले भारत की अपनी पसंदीदा प्लेइंग-11 चुनी है। भारत को 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस टेस्ट सीरीज के लिए शुभमन गिल को टीम इंडिया का नया कप्तान बनाया गया है। उन्हें विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों को टेस्ट से संन्यास लेने के बाद ये जिम्मेदारी मिली हैं। इस बीच पहले टेस्ट से पहले रवि शास्त्री ने टीम इंडिया की अपनी मनपसंद प्लेइंग-11 चुनी है ,जिसमें उन्होंने किन-किन खिलाड़ियों को मौका दिया, आइए जानते हैं।

    Ravi Shastri ने चुनी भारत की पसंदीदा प्लेइंग-XI

        रवि शास्त्री की पसंदीदा भारत की प्लेइंग XI किन खिलाड़ियों को चुना

    ओपनर्स

    यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल
    नंबर 3 साई सुदर्शन
    नंबर 4 शुभमन गिल
    नंबर 5 करुण नायर
    नंबर 6 ऋषभ पंत
    नंबर 7 (मुख्य स्पिनर) रवींद्र जडेजा
    तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा या अर्शदीप सिंह
    ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर या नितीश रेड्डी

    रवि शास्त्री ने हेडिंग्ले टेस्ट से पहले भारत की प्लेइंग-11 चुनी, जिसमें उन्होंने सलामी जोड़ी के लिए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को चुना। उन्होंने कहा,

    "यह जायसवाल और उनके साथ केएल राहुल होंगे क्योंकि मुझे लगता है कि यह उनके (केएल) लिए एक बड़ा दौरा है। वह बल्लेबाजों में सबसे अनुभवी हैं। उन्होंने पिछली बार जब भारत ने इंग्लैंड का दौरा किया था तो पारी की शुरुआत की थी, शतक बनाया था और एक अच्छा दौरा था, इसलिए मैं उम्मीद करूंगा कि वह पारी की शुरुआत करें।"

    शास्त्री (Ravi Shastri) ने नंबर 3 बैटिंग क्रम के लिए साई सुदर्शन को चुना। उन्होंने इस फैसले पर कहा नंबर तीन पर मैं युवा साई सुदर्शन के साथ जाऊंगा। मैंने उन्हें जितना भी देखा है, वह बहुत प्रभावशाली हैं। यह दौरा उनके लिए अच्छा अनुभव होगा।

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG: पहली अग्निपरीक्षा के लिए गिल की गैंग ने रखा हेडिंग्ले में कदम, अलग अंदाज में किया लीड्स का सफर

    नंबर-4 पर पूर्व भारतीय कोच ने भारतीय टीम के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को जगह दी, जिन्होंने अब तक 32 टेस्ट मैच खेले हैं। पांचवें नंबर पर उन्होंने करुण नायर और छठे नंबर पर ऋषभ पंत का समर्थन किया। सातवें नंबर पर उन्होंने भारतीय स्पिन गेंदबाज रवींद्र जडेजा को चुना। 

    वहीं, तेज गेंदबाजी आक्रामण के लिए उन्होंने जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा/अर्शदीप सिंह में से किसी एक को मौका मिलने की उम्मीद जताई। बतौर ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर या नितीश रेड्डी को उन्होंने चुना।

    यह भी पढ़ें: ENG vs IND: Jasprit Bumrah ने ठुकराया टेस्ट कप्तानी का ऑफर, कोच गंभीर और गिल संग रिश्तों पर भी तोड़ी चुप्पी