Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ENG vs IND: Jasprit Bumrah ने ठुकराया टेस्ट कप्तानी का ऑफर, कोच गंभीर और गिल संग रिश्तों पर भी तोड़ी चुप्पी

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 08:42 AM (IST)

    Jasprit Bumrah भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आगामी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उन्हें फुल टाइम टेस्ट कप्तान बनने का ऑफर दिया था जिसे उन्होंने ठुकरा दिया हैं। इसके साथ ही बुमराह ने कोच गौतम गंभीर और नए कप्तान शुभमन गिल संग अपने रिश्तों पर भी बात की।

    Hero Image
    Jasprit Bumrah ने गंभीर-गिल को लेकर क्या कहा?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Jasprit Bumrah: भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आगामी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उन्हें फुल टाइम टेस्ट कप्तान बनने का ऑफर दिया था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुमराह ने अपने इस फैसले के पीछे की वजह साफ करते हुए कहा कि वर्कलोड की वजह से मैंने उनसे बात की थी कि मुझे लीडरशिप के लिए नहीं देखा जाए, क्योंकि मैं पूरे टेस्ट मैच खेलने में सक्षम नहीं रहूंगा। इसके साथ ही बुमराह ने कोच गौतम गंभीर और नए कप्तान शुभमन गिल संग अपने रिश्तों पर भी बात की।

    Jasprit Bumrah ने गंभीर-गिल को लेकर क्या कहा?

    दरअसल, भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने नए कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) और मुख्य कोच गौतम गंभीर (Head Coach Gautam Gambhir) के साथ अपने रिश्तों के बारे में खुलकर बात की है। स्काई स्पोर्ट्स को दिए एक इंटरव्यू में बुमराह ने बताया कि उन्होंने BCCI द्वारा टेस्ट कप्तान बनने के ऑफर को ठुकरा दिया था। उनके बाद यह पद बाद में शुभमन गिल को दिया गया।

    यह भी पढ़ें: 'मैंने ठुकराया भारत के टेस्ट कप्तान बनने का ऑफर', दिग्गज खिलाड़ी ने किया हैरान करने वाला खुलासा

    बुमराह ने कहा कि शुभमन गिल के साथ उनके बेहतरीन संबंध हैं और अगर कप्तान को जरूरत हुई तो वह हमेशा अपने आईडिया देने के लिए तैयार रहते हैं। उन्होंने दिनेश कार्तिक को स्काई स्पोर्ट्स के इंटरव्यू में बताया,

    "मेरे अनुभव में, आपको स्वतंत्रता देनी होगी और खिलाड़ी के लिए उपलब्ध रहना होगा। जब भी उसे मेरी जरूरत होगी, मैं उसके लिए हमेशा मौजूद रहूंगा। मैं बीच में कूदकर नहीं आना चाहता और अगर मुझे कुछ दिखेगा, तो मैं चुपचाप बता दूंगा। मैंने इसी तरह क्रिकेट खेला है। मैं चाहता हूं कि व्यक्ति स्वतंत्र होकर काम करें। वह युवा है, उसके पास अपनी सोच है और ऐसा ही होना चाहिए। अगर उसे मुझसे कुछ भी चाहिए, तो मैं हमेशा उसके लिए मौजूद रहूंगा।"

    बुमराह ने इसके साथ ही कहा कि मुख्य कोच गौतम गंभीर को टेस्ट टीम में भारत के बदलाव के दौर में बहुत कुछ समझना होगा। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड का दौरा करने वाली भारतीय टीम पूरी तरह से अलग है और कोचिंग स्टाफ को 5 मैचों की सीरीज के इन मुश्किल दो महीनों को संभालने के लिए शांत और धैर्यवान रहना होगा।

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG: शुभमन गिल को इंग्लैंड में क्या सुधार करना चाहिए? सौरव गांगुली ने दी करियर बदलने वाली एडवाइज

    बुमराह ने गौतम गंभीर के कोचिंग स्टाइल के बारे में बताते हुए कहा,

    "वह एक ऐसे व्यक्ति हैं जो बहुत ही व्यक्तिपरक हैं। वह उस व्यक्ति के साथ आमने-सामने बात करते हैं जहां उन्हें लगता है कि उन्हें हस्तक्षेप करना चाहिए। आप जानते हैं, जब लोग एक दिशा में जा रहे होते हैं और उसके बारे में उनके कुछ विचार होते हैं। मुझे लगता है कि वह भारतीय क्रिकेट में एक दिलचस्प दौर को संभाल रहे हैं।"