Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: शुभमन गिल को इंग्लैंड में क्या सुधार करना चाहिए? सौरव गांगुली ने दी करियर बदलने वाली एडवाइज

    Updated: Sun, 15 Jun 2025 01:22 PM (IST)

    भारतीय टीम 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज के लिए इन दिनों इंग्‍लैंड में है। 20 जून से सीरीज का आगाज होने जा रहा है। रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्‍ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इसके बाद शुभमन गिल को भारतीय टेस्‍ट टीम की कप्‍तानी सौंपी गई है। टेस्‍ट सीरीज से पहले सौरव गांगुली ने गिल को खास सलाह दी है।

    Hero Image
    इंट्रा स्‍क्वॉड मैच में गिल ने लगाया अर्धशतक। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। शुभमन गिल की कप्‍तानी वाली भारतीय टीम इन दिनों इंग्‍लैंड के दौरे पर है। भारत और इंग्‍लैंड के बीच 20 जून से 5 टेस्‍ट मैचों की शुरुआत होगी। सीरीज से पहले पूर्व भारतीय कप्‍तान सौरव गांगुली ने उन चीजों पर बात की जिससे गिल भारत के नए टेस्ट कप्तान के रूप में अपने पहले कार्यभार से पहले अपनी बल्लेबाजी में सुधार कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुश्किल समय में बल्लेबाजी के लिए आना पड़ सकता

    रोहित शर्मा के टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास लेने के बाद उनकी विरासत को आगे बढ़ाने की जिम्‍मेदारी शुभमन गिल को सौंपी गई है। गांगुली ने कहा कि गिल टेस्ट मैच की बल्लेबाजी पर काम कर सकते हैं, क्योंकि वह टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हैं। पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि इंग्लैंड की परिस्थितियां आपको सिर्फ लाइन में हिट करने की अनुमति नहीं देती हैं। गांगुली के मुताबिक गिल को मुश्किल समय में बल्लेबाजी के लिए आना पड़ सकता है और फिर उन्हें अलग तरीके से खेलना पड़ सकता है।

    इंग्‍लैंड में गेंद स्विंग करेगी

    गांगुली ने रेवस्पोर्ट्ज से बातचीत में कहा, "शुभमन गिल को शुभकामनाएं। मुझे यकीन है कि वह अपनी टेस्ट मैच की बल्लेबाजी पर काम कर सकते हैं। वह टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हैं।" पूर्व भारतीय कप्‍तान ने कहा, "ये ऐसी परिस्थितियां नहीं हैं जहां आप सिर्फ थ्रू द लाइन हिट करें। गेंद सीम करेगी, स्विंग करेगी, नई गेंद अलग होगी। ऐसा समय भी आ सकता है जब भारत का स्कोर 10/2 हो और उन्‍हें आकर नई गेंद का सामना करना पड़े। ऐसे में उसका इस्तेमाल अलग होगा।"

    गिल को डिफेंस पर करना होगा काम

    दादा के मुताबिक अगर गिल को इंग्लैंड में सफलता हासिल करनी है तो उन्हें अपना डिफेंस सही रखना होगा और ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों को छोड़ना सीखना होगा। उन्होंने कहा, "जब गेंद सीम और स्विंग कर रही हो तो शुभमन गिल को इन परिस्थितियों में थोड़े और रन बनाने होंगे। नई गेंद के साथ आगे खेलना थोड़ा मुश्किल होगा। 100/2 और 20/4 पर बल्लेबाजी करना दो अलग-अलग चीजें हैं, इसलिए उन्हें डिफेंस सही रखना होगा, ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों को छोड़ना सीखना होगा।"