Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ben Stokes को भी सताएगी विराट कोहली की याद, संन्‍यास के बाद किए मैसेज का खुलासा किया

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 01:14 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्‍लैंड के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच 20 जून से 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। इस सीरीज से पहले विराट कोहली ने टेस्‍ट को अलविदा कह दिया था। अब इंग्‍लैंड के टेस्‍ट कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स ने विराट कोहली पर बात की है। उन्‍होंने कहा टीम को विराट की फाइटिंग स्प्रिट की कमी खलेगी।

    Hero Image
    टेस्‍ट में 10000 रन नहीं बना पाए विराट। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्‍लैंड के बीच 20 जून से 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज का आगाज हो रहा है। इस सीरीज में भारतीय टीम विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन के बिना ही मैदान पर उतरेगी। टेस्‍ट सीरीज से पहले विराट और रोहित ने संन्‍यास का एलान कर दिया था। सीरीज से पहले इंग्‍लैंड के टेस्‍ट कप्‍तान बेन स्टोक्स ने विराट कोहली की फाइटिंग स्प्रिट की तारीफ की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह लंबे समय तक बेहतरीन प्‍लेयर रहे

    स्‍टोक्‍स ने कहा, भारत को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान उनकी कमी खलेगी। कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद इंग्लैंड सीरीज में शुभमन गिल एक युवा भारतीय टीम की अगुआई करेंगे। इंग्लैंड क्रिकेट द्वारा जारी एक वीडियो में स्टोक्स ने बताया कि विराट कोहली के संन्यास के बाद भारत को किस चीज की कमी खलेगी। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि भारत को खेल में उनकी फाइटिंग स्प्रिट और जीतने की उनकी इच्छा की कमी खलेगी। उन्होंने 18 नंबर को अपना बना लिया है, है न? किसी भी भारतीय फैन की जर्सी पर 18 नंबर नहीं देखना थोड़ा अजीब होगा, लेकिन वह लंबे समय से उनके लिए बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं।"

    View this post on Instagram

    A post shared by We Are England Cricket (@englandcricket)

    ये भी पढ़ें: 'मैंने ठुकराया भारत के टेस्ट कप्तान बनने का ऑफर', दिग्गज खिलाड़ी ने किया हैरान करने वाला खुलासा

    संन्‍यास के बाद किया था मैसेज

    स्टोक्स ने यह भी बताया कि उन्होंने कोहली को तब मैसेज किया था जब उन्होंने घोषणा की थी कि वह अपने शानदार रेड-बॉल करियर को समाप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "मैंने उन्हें मैसेज किया था, जिसमें कहा था कि उनके खिलाफ न खेलना शर्म की बात होगी क्योंकि मुझे विराट के खिलाफ खेलना पसंद है। हम दोनों को एक-दूसरे के खिलाफ खेलना पसंद है क्योंकि जब हम मैदान पर होते हैं तो हमारी मानसिकता एक जैसी होती है कि यह एक लड़ाई है।"

    विराट कोहली टेस्‍ट में चौथे सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज थे। वह इंग्‍लैंड दौरे पर 10000 टेस्ट रन पूरे कर सकते थे, हालांकि, उन्‍होंने इससे पहले ही सफेद जर्सी उतार दी। कोहली ने अपने करियर में खेले 123 टेस्‍ट में 46.85 की औसत से 9,230 रन बनाए। इस दौरान उन्‍होंने 30 शतक और 31 अर्धशतक भी लगाए।

    पहले टेस्ट के लिए भारत का अपडेट स्‍क्वॉड

    शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा।

    ये भी पढ़ें: ENG vs IND: Jasprit Bumrah ने ठुकराया टेस्ट कप्तानी का ऑफर, कोच गंभीर और गिल संग रिश्तों पर भी तोड़ी चुप्पी