ब्रेंडन मैकुलम नहीं चाहते थे शुभमन गिल को मिले प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड, कमेंटेटर ने किया बड़ा खुलासा
भारत की टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला। उन्होंने पूरी सीरीज में 754 रन बनाए थे जिसके चलते वह प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए। हालांकि ब्रेंडन मैकुलम नहीं चाहते थे कि गिल को ये अवॉर्ड मिले।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 754 रन बनाने वाले भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। गिल ने शानदार ढंग से टीम का नेतृत्व किया और बल्ले से भी आगे रहे। वह इस अवॉर्ड के हकदार थे। हालांकि, इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम नहीं चाहते थे कि गिल को ये अवॉर्ड मिले। उन्होंन इसके लिए किसी और का नाम सुझाया था।
प्लेयर ऑफ द सीरीज चुनने के लिए एक ज्यूरी होती है जिसमें कमेंटटरों के अलावा कोचेज भी शामिल रहते हैं। इनके द्वारा दिए गए नामों से एक नाम चुना जाता है और इसी को अवॉर्ड दिया जाता। मैकुलम ने चौथे दिन तो गिल का नाम दिया था, लेकिन आखिरी दिन उन्होंने अपना इरादा पलट दिया।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: कप्तान शुभमन गिल और कोच गंभीर का भविष्य सुनिश्चित करने वाली वो असाधारण 53 गेंदें...
इस खिलाड़ी का लिया नाम
भारत के पूर्व विकेटकीपर और स्काई स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री करने वाले दिनेश कार्तिक ने खुलासा किया है कि मैकुलम ने चौथे दिन तो प्लेयर ऑफ द सीरीज के लिए गिल का नाम दिया था, लेकिन पांचवें दिन अपना इरादा बदल दिया। उन्होंने कहा कि मैकुलम ने आखिरी दिन मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी देख उनका नाम दिया था। कार्तिक ने कहा, "अगर मैच चौथे दिन खत्म हो जाता तो शुभमन गिल ही होते। मैकुलम ने गिल का नाम लिया था। एथरटन को प्रेजेंटेशन करना था तो उन्होंने सवाल तैयार कर लिए थे। गिल के लिए सब कुछ तैयार था।"
सिराज ने आखिरी दिन इंग्लैंड के चार में से तीन विकेट अपने नाम किए। उन्होंने मैच में कुल नौ विकेट लिए। दूसरी पारी में पांच और पहली पारी में चार। इसक बाद मैकुलम का इरादा बदल गया। कार्तिक ने कहा, "आधे घंटे में मैकुलम ने कहानी बदल दी और सिराज का नाम लिया। स्काई स्पोर्ट्स से मैच के बाद उन्होंने सिराज के बारे में बात भी की।"
सिराज के पढ़े कसीदे
मैकुलम ने कहा कि सिराज में वो स्प्रिट है जो हर तेज गेंदबाज में होनी चाहिए। उन्होंने कहा,"हर बार जब उनके हाथ में गेंद होती है तो एक ऊर्जा होती है। आप देख सकते हैं कि गेंदबाजी के उनके लिए क्या मायने हैं। उन्होंने वो स्पैल फेंका जिसने सीरीज का रिजल्ट बदल दिया। आज उन्होंने ये काम कर दिखाया।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।