IND vs ENG: ‘हताश हूं, मैं कह नहीं सकता…’, पांचवें टेस्ट से बाहर होकर Ben Stokes का टूटा दिल; खुलेआम सुनाया दुखड़ा
Ben Stokes इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उनकी गैरमौजूदगी में ओली पोप टीम की कमान संभालेंगे। स्टोक्स कंधे की चोट के कारण बाहर हुए हैं। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि वह टीम के लिए योगदान देना चाहते थे लेकिन मेडिकल टीम ने जोखिम को देखते हुए उन्हें आराम करने की सलाह दी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Ben Stokes Press Conference: इंग्लैंड टीम के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स भारत के खिलाफ 5वें और आखिरी टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं, जिसका आगाज 31 जुलाई से द ओवल में होना है। इंग्लैंड ने पांचवें टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 का एलान किया है, जिसमें कुल 4 बड़े बदलाव हुए हैं।
स्टोक्स की गैरमौजूदगी में ओपी पोप (Ollie Pope) को टीम की कमान सौंपी गई हैं। साथ-साथ लियाम डॉसन, जोफ्रा आर्चर और ब्रायडन कर्स भी अंतिम टेस्ट की प्लेइंग-11 से बाहर हैं। इस बीच बेन स्टोक्स ने आखिरी टेस्ट से बाहर होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपना दुखड़ा सुनाया।
IND vs ENG: Ben Stokes प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखे निराश
दरअसल, भारत के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड (IND vs ENG 5th Test) की टीम 2-1 से आगे चल रही है और लंदन के द ओवल टेस्ट मैच जीतकर उनकी निगाहें ट्रॉफी अपने नाम करने पर हैं। वहीं, गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ओवल टेस्ट मैच जीतकर सीरीज बराबरी करना चाहती है।
इस बीच पांचवें टेस्ट से पहले इंग्लैंड की टीम को बेन स्टोक्स (Ben Stokes Ruled Out) के बाहर होने की वजह से बड़ा झटका लगा हैं। बता दें कि बेन स्टोक्स को मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान कंधे और हैमस्ट्रिंग में तकलीफ हो गई थी, जो चौथे टेस्ट के आखिरी दिन और ज्यादा बढ़ गई। इसी कारण वे अब अंतिम मुकाबले से बाहर हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG 5th Test: Ben Stokes बाहर, ओली पोप करेंगे कप्तानी... इंग्लैंड की प्लेइंग-11 में 4 बड़े बदलाव
बेन स्टोक्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान निराशा जाहिर की और कहा,
"निराश हूं। मांसपेशियों में एक अच्छी-खासी चोट आई है, जिनके नाम भी मैं ठीक से नहीं ले सकता। आज सुबह मैं यहां इस इरादे से आया था कि किसी तरह बल्लेबाजी करके टीम में योगदान दूं। लेकिन मेडिकल टीम से चर्चा के बाद यह तय हुआ कि जोखिम बहुत ज्यादा है। मैं भी नहीं चाहता कि मेरी जगह कोई और खिलाड़ी इस हालत में खेलता।"
IND vs ENG: पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टंग।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 3 टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी ने ली बेन स्टोक्स की जगह, जानें कौन है इंग्लैंड का नया बैटिंग ऑलराउंडर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।