IND vs ENG: 3 टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी ने ली बेन स्टोक्स की जगह, जानें कौन है इंग्लैंड का नया बैटिंग ऑलराउंडर
पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है। रेगुलर कप्तान बेन स्टोक्स चोट की वजह से बाहर हो गए हैं। ओली पोप को टीम की कमान सौंपी गई है। वहीं बैटिंग ऑलराउंडर जैकब बेथल की किस्मत चमक गई है। उन्होंने बेन स्टोक्स की जगह ली है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड ने पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है। बेन स्टोक्स चोट के चलते इस टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह ओली पोप को कप्तान बनाया है। साथ ही इस बैटिंग ऑलराउंडर की एक यंग बैटिंग ऑलराउंडर को ही टीम में जगह दी गई है।
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और निर्णायक मुकाबला द ओवल में खेला जाएगा। लंदन के कैनिंग्टन द ओवल में 31 जुलाई से दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला सीरीज का निर्णायक मुकाबला होगा। क्योंकि, पिछला मैच ड्रा होने से सीरीज 1-2 पर खड़ी है। अगर भारत ने वापसी करते हुए यह मैच जीता तो सीरीज बराबरी पर खत्म होगी।
बेथल को मिली जगह
वहीं, अगर इंग्लैंड ने जीत दर्ज या फिर मैच ड्रॉ होता तो सीरीज मेजबान जीत जाएगी। हालांकि, इस निर्णायक मुकाबले से पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स चोट के चलते प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह बैटिंग ऑलराउंडर जैकब बेथल ने ली है।
सिर्फ 3 टेस्ट मैच खेले हैं बेथल ने
जैब बेथल वॉरविकशायर क्लब के लिए खेलते हैं। वह बैटिंग ऑलराउंडर हैं। उन्होंने इंग्लैंड के लिए अभी तक मात्र 3 टेस्ट मैच खेले हैं। 28 नवंबर 2024 को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट डेब्यू किया। वहीं, अपना आखिरी टेस्ट मैच 14 दिसंबर 2024 को न्यूजीलैंड के खिलाफ ही खेला था। अब उनकी प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है।
आखिरी टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन-
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथल, जेमी स्मिथ, क्रिस बोस्क, गस एटकिसन, जेमी ओवरटन, जोश टंग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।