IND vs ENG: 'रोहित के रूप में पहला...' Shoaib Bashir ने टेस्ट डेब्यू विकेट मिलने के अनुभव का किया खुलासा
IND vs ENG Test Series Shoaib Bashir Wicket बशीर ने आगे कहा पिछले दो तीन वर्षों में मैं जितनी चीजों से गुजरा हूं उसने इसे और खास बना दिया। रोहित शर्मा के रूप में पहला विकेट लेना शानदार लग रहा है। वह बेहतरीन खिलाड़ी है वह दुनिया में सर्वश्रेष्ठ में से एक है और स्पिन खेलने वाला बेहतरीन खिलाड़ी है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले 20 वर्षीय शोएब बशीर ने कहा कि दौरे के लिए वीजा मिलने में हुई देरी से हुई परेशानी अब बीती बात हो चुकी है। वह अपने पहले टेस्ट विकेट के रूप में रोहित शर्मा को आउट कर काफी खुश हैं। बशीर ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा कि यह मेरे लिए बहुत विशेष दिन रहा।
बशीर ने आगे कहा, पिछले दो तीन वर्षों में मैं जितनी चीजों से गुजरा हूं, उसने इसे और खास बना दिया। रोहित शर्मा के रूप में पहला विकेट लेना शानदार लग रहा है। वह बेहतरीन खिलाड़ी है, वह दुनिया में सर्वश्रेष्ठ में से एक है और स्पिन खेलने वाला बेहतरीन खिलाड़ी है।
वीजा वाली बात हुई पुरानी
वीजा मामले पर उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं, मुझे पता था कि मुझे वीजा मिल जायेगा। इसमें थोड़ी परेशानी हुई, लेकिन हम यहां खेल रहे हैं और मैंने अपना डेब्यू कर लिया है। बस यही मायने रखता है।
पाटीदार बोले, किसी तरह का दबाव नहीं था
वहीं, भारत के लिए डेब्यू करने वाले रजत पाटीदार ने कहा, 'यह मेरे लिए सपना सच होने वाला पल था। देश के लिए खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है। क्रीज पर जाते हुए कोई दबाव नहीं था, क्योंकि मैं घरेलू क्रिकेट में काफी मैच खेल चुका हूं। मैं बीती रात अच्छी तरह सोया। यह मेरे लिए सामान्य दिन था।'
यह भी पढ़ें- Ranji Trophy Round-5: पृथ्वी शॉ हुए फेल तो शिवम दुबे का हिट शो, ज्योत्सनिल और शाश्वत ने दिल्ली को विकेट के लिए तरसाया
भारत ने पहले दिन बनाए 336 रन
बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन स्टंप्स तक भारत ने 6 विकेट खोकर 336 रन बना लिए हैं। भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल 179 रन बनाकर नाबाद लौटे। शुभमन गिल ने 34 रन का योगदान दिया। वहीं, रजत पाटीदार ने 32 रन बनाए। रेहान अहमद और बशीर को दो-दो विकेट मिले।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।