Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs CAN: राहुल द्रविड़ ने कनाडा की टीम को दिया गुरुमंत्र, स्कॉटलैंड के लिए क्रिकेट खेलने के किस्से को किया याद

    टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और कनाडा के बीच का मुकाबला गिली आउटफील्ड के चलते रद्द हो गया। दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले। कनाडा सुपर-8 की रेस से पहले ही बाहर हो गया था। हालांकि मैच खत्म होने के बाद भारतीय टीम के मुख्य कोच ने दिल जीतने वाला काम किया। वह कनाडा के ड्रेसिंग रूम में पहुंच और खिलाड़ियों को प्रेरित किया।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sun, 16 Jun 2024 08:48 AM (IST)
    Hero Image
    कनाडा के ड्रेसिंग रूम पहुंचे राहुल द्रविड़। फोटो- सोशल मीडिया

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप चरण में भारत का आखिरी मैच गीली आउटफील्ड होने के कारण नहीं खेला जा सका। भारत को कनाडा के साथ एक-एक अंक शेयर करना पड़ा। हालांकि, मैच खत्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच ने कनाडा के लॉकर रूम में जाकर दिल को छू लेने वाला काम किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप चरण के अपने अभियान के समापन पर राहुल द्रविड़ कनाडा के लॉकर रूम में पहुंचे और टीम को यहां तक पहुंचने के लिए प्रेरित किया और अपनी शुभकामनाएं दीं। इसका वीडियो आईसीसी ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में दिख रहा कि कनाडा की टीम ने उन्हें साइन की हुई टीम जर्सी भेंट की। साथ ही खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए अपने स्कॉटलैंड के लिए खेलने के अनुभव को भी साझा किया।

    कनाडा के खिलाड़ियों को किया प्रेरित

    राहुल द्रविड़ ने कहा, मैं इस टूर्नामेंट में आप लोगों द्वारा दिए गए शानदार योगदान और प्रदर्शन की सराहना करता हूं। मुझे लगता है कि हम सभी जानते हैं कि इस खेल को खेलने के लिए आपको किन संघर्षों और चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। यह आसान नहीं है। मैं बस इतना ही कहूंगा कि इसे आगे बढ़ाते रहें। आप लोग प्रेरणा दे रहे हैं, न केवल अन्य लोगों को बल्कि मुझे यकीन है कि आप अपने देशों में युवा लड़कों और लड़कियों को भी प्रेरित कर रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by ICC (@icc)

    यह भी पढे़ं- गिल से नहीं मिल रहा टीम इंडिया का दिल, ईशान और श्रेयस के बाद शुभमन से नाराज दिख रहा टीम मैनेजमेंट

    स्कॉटलैंड के लिए क्रिकेट खेलने को किया याद

    उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ खेले गए अपने समय को भी याद किया, जहां उन्होंने 11 वनडे मैचों और एक टूर गेम में देश का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने उन यादों को ताजा किया और क्रिकेट के मामले में एक सहयोगी देश के सामने आने वाली चुनौतियों पर विचार व्यक्त किया।

    उन्होंने कहा, मैं समझता हूं कि चूंकि मैं स्कॉटलैंड में एक क्रिकेटर के रूप में खेल चुका हूं, काफी पहले, मुझे लगता है कि 2003 में, इसलिए मैं जानता हूं कि एक एसोसिएट देश के लिए संघर्ष कैसा होता है।

    यह भी पढे़ं- PAK Vs IRE T20 WC Weather Report: फ्लोरिडा का मौसम नहीं लेने देगा पाकिस्तान को विजयी विदाई, मैच होना मुश्किल?