T20 WC IND vs CAN Highlights: मैदान गीला होने के कारण रद्द हुआ मुकाबला, भारत ग्रुप ए में टॉप पर रहते हुए सुपर 8 में पहुंचा
T20 WC IND vs CAN Highlights: सुपर 8 में जगह बना चुकी भारतीय टीम को शनिवाार को ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी मैच में कनाडा से भिड़ना था। यह मैच फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में खेला जाना था। हालांकि, मैदान गीला होने के कारण यह मैच रद्द हो गया है। दोनों टीमों को अब 1-1 अंक से संतोष करना होगा।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2024 के 33वें मुकाबले में शनिवार को भारतीय टीम का सामना कनाडा से होना था। यह मैच फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में खेला जाना था। हालांकि, मैदान गीला होने के कारण यह मैच शुरू ही नहीं हो सका। ऐसे में दोनों टीमोंं को 1-1 अंक मिला है। भारतीय टीम पहले ही सुपर 8 में अपनी जगह पक्की कर चुकी थी।
भारतीय टीम का प्रदर्शन
टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में आयरलैंड को 8 विकेट से हराया था। इसके बाद मैन इन ब्लू ने पाकिस्तान को 6 रन से मात दी थी। पिछले मैच में भारत ने अमेरिका को 7 विकेट से रौंदा था। कनाडा के खिलाफ होने वाला मैच रद्द हो गया है। ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम ने 4 में से 3 मैच जीते और उनके 7 अंक हैं।
भारत और कनाडा के बीच होने वाला मुकाबला रद्द हो गया है। मैदान गीला होने के कारण मैच ही शुरू नहीं हो सका। ऐसे में दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया गया है। भारतीय टीम ग्रुप ए में टॉप पर रहने के साथ ही सुपर 8 में पहुंची है।
फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम की पिच गीली होने के कारण टॉस में देरी हो रही है। अंपायर्स अगला इंस्पेक्शन रात 9 बजे करेंगे। ऐसे में ओवर्स में कटौती की संभावना है।
फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम की पिच गीली होने के कारण टॉस में देरी हो रही है। अंपायर्स अगला इंस्पेक्शन रात 8 बजे करेंगे।
ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का मौजूदा टूर्नामेंट में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में उनकी जगह रोहित शर्मा एक बल्लेबाज को मौका दे सकते हैं।
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार प्रदर्शन रहा है। ऐसे में आज उन्हें आराम दिया जा सकता है। उनकी जगह भारतीय टीम एक स्पिनर को आजमा सकती है।
एरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, परगट सिंह, निकोलस किर्टन, श्रेयस मोव्वा (विकेटकीपर), रविंदरपाल सिंह, साद बिन जफर (कप्तान), डिलन हेइलिगर, कलीम सना, जुनैद सिद्दीकी, जेरेमी गॉर्डन।
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।